सोनभद्र: पुलिस कस्टडी में मंगलवार को एक व्यक्ति की मौत के मामले में मृतक के परिजन पोस्टमार्टम के लिए मान गए हैं. आरोपी थानाध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज होने के बाद और उसकी गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने के बाद मृतक के परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए. इसके बाद वीडियोग्राफी में तीन सदस्यीय पैनल के माध्यम से पोस्मार्टम शुरू किया गया.
क्या है मामला
- पन्नूगंज थाने की पुलिस ने सोमवार को शिवम शुक्ला नाम के एक युवक को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया.
- मंगलवार को उसकी पुलिस कस्टडी में मौत हो गई.
- इसके बाद जिला अस्पताल परिसर पुलिस छावनी के रूप में तब्दील हो गया.
- बुधवार को मृतक के परिजन आरोपी थानाध्यक्ष रामनारायन पासी पर मुकदमे कर गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे.
- परिजनों का कहना था कि जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक पोस्टमार्टम नहीं होगा.
- पुलिस और प्रशासन की तरफ से परिजनों को गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए.
क्या हुई कार्रवाई
परिजनों का दबाव पड़ने के बाद प्रशासन ने आरोपी थानाध्यक्ष और एक अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया. वही थानाध्यक्ष रामनारायन पासी को पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड कर दिया है. उसकी जगह पर नए थानाध्यक्ष की तैनाती कर दी गई है.
पन्नूगंज थाने में एक युवक की मौत हुई थी. इस मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. इस पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जा रही है. थानाध्यक्ष को पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड कर दिया है. उनकी जगह पर नए थानाध्यक्ष की नियुक्ति कर दी गई है.
-ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक