सोनभद्र : राबर्ट्सगंज सुरक्षित लोकसभा सीट पर 19 मई को मतदान होना है. इसके लिए पोलिंग पार्टियां मतदान स्थलों पर भेज दी गई हैं. वहीं सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स, पीएससी एवं सिविल पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. साथ ही ईवीएम की सुरक्षा के लिए एक कंपनी सीआरपीएफ को अलग से लगाया गया है.
- राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर होने वाले मतदान के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
- पर्याप्त मात्रा में पैरामिलिट्री फोर्स, पीएसी, सिविल पुलिस और होमगार्ड अन्य जनपदों से मिले हैं.
- पोलिंग पार्टियों के साथ फोर्स रवाना कर दी गई हैं, पैरामिलिट्री फोर्स डायरेक्ट पोलिंग स्थान पर पहुंच जाएगी.
- जनपद के 2 विधानसभा में सुबह 7:00 से लेकर 4:00 बजे तक मतदान होगा.
- दरअसल पहाड़ी और दूर के इलाकों में 4:00 बजे मतदान खत्म होने के बाद समय से पोलिंग पार्टियां ईवीएम को लेकर पहुंच जाएगी.
'एक कंपनी सीआरपीएफ की ईवीएम सुरक्षा के लिए लगाई गई है, यहां पीएसी प्लाटून के साथ-साथ सिविल पुलिस को भी लगाया गया है. सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से ईवीएम की निगरानी की जाएगी और प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के लिए जगह बनाई गई है. वहां से बैठ कर वो देखते रहेंगे कि ईवीएम की सुरक्षा प्रर्याप्त तरीके से की जा रही है'.
- सलमान ताज पाटिल, पुलिस अधीक्षक ,सोनभद्र