सोनभद्रः धान खरीद न होने के कारण हाईवे पर चक्का जाम करने जा रहे किसानों को पुलिस ने रोक दिया. किसान शुक्रवार की दोपहर जब वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे जाम करने जा रहे थे तो पुलिस और प्रशासन ने उन्हें राबर्ट्सगंज मंडी समिति की गेट पर रोक दिया. किसानों का आरोप है कि वह महीनों से अपने ट्रैक्टर लेकर धान खरीद केंद्रों पर खड़े हैं, लेकिन खरीदा नहीं जा रहा है. जबकि 28 फरवरी को धान की खरीद बंद हो जाएगी. मौके पर पहुंचे एसडीएम ने किसानों का ज्ञापन लेकर उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है.
किसानों का नेतृत्व कर रहे पूर्वांचल नवनिर्माण मंच संस्था के जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार किसानों को हाइब्रिड धान की बुवाई करने के लिए प्रोत्साहित करती है और उन्हें सब्सिडी भी देती है. हाइब्रिड बीज बोने से धान की उपज ज्यादा होती है, लेकिन जब धान खरीद करने की बारी आई तो किसानों का मात्र कुल उपज का 35% ही खरीदा जा रहा है. इससे किसान परेशान हो रहे हैं.
एसडीएम ने कुछ भी बोलने से मना किया
मौके पर मौजूद SDM कृपा शंकर पांडे ने किसानों का ज्ञापन लिया. हालांकि SDM से जब किसानों की समस्याओं के संबंध में कार्यवाही के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.
किसानों ने विधायक पर लगाया आरोप
किसानों ने सदर (राबर्ट्सगंज) विधायक पर भी उनकी समस्याओं की अनदेखी का आरोप लगाया. किसानों का कहना था कि जब उन्होंने अपनी समस्या को लेकर सदर विधायक भूपेश चौबे से संपर्क करने का प्रयास किया तो उन्होंने विधानसभा सत्र में होने की बात कही और उनकी समस्या की तरफ ध्यान नहीं दिया.