सोनभद्रः जनपद के चोपन थाना क्षेत्र के मालोघाट में संचालित गुरु कृपा आश्रम (Guru Kripa Ashram ) में दो कर्मचारियों के बीच जमकर विवाद हुआ. इस विवाद के बाद आश्रम का केयरटेकर आश्रम के 18 बच्चों को लेकर फरार हो गया था. बच्चों के गायब होने की सूचना आश्रम के संचालक ने पुलिस को दी. बच्चों से जुड़ा मामला होने और वर्तमान में बच्चों के गायब होने की अफवाह से पुलिस ने तत्काल बच्चों की खोजबीन शुरू कर बच्चों को बरामद कर लिया है.
बता दें कि चोपन थाना क्षेत्र के गुरु कृपा आश्रम (Guru Kripa Ashram of Sonbhadra) में दो कर्मियों के बीच विवाद के बाद आश्रम का केयरटेकर सुरेंद्र 18 बच्चों को लेकर फरार गया था. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि केयरटेकर सुरेंद्र उरांव आश्रम में बच्चों की देखभाल करता था. मंगलवार की रात शराब के नशे में आश्रम में ही उसने एक व्यक्ति से झगड़ा कर लिया था. उसी दौरान नाराज होकर उसने बच्चों को लेकर बीती रात्रि आश्रम से फरार हो गया था. आश्रम के प्रबंधक प्रवीण पांडे ने मामले की सूचना चोपन थाने में दी गई. इसके बाद देर रात पुलिस ने जंगल में बच्चों की तलाश की. इसके बाद पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन से केयरटेकर सुरेंद्र को बुधवार को गिरफ्तार कर बच्चों को बरामद कर लिया है.
यह भी पढ़ें-शादी का झांसा देकर दुष्कर्म मामले में तीन मौलवी, एक कांग्रेस नेता समेत पांच पर FIR
पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने बताया पुलिस ने काफी मशक्कत के केयरटेकर के मोबाइल की लोकेशन ली. इसके बाद बच्चों को पास के ही जंगल से बरामद कर केयरटेकर को भी हिरासत में लिया गया है. एसपी ने कहा है कि संबंधित विभाग की मदद से यह पता लगाया जा रहा है, कि आश्रम वैधानिक रूप से संचालित है कि नहीं.
यह भी पढ़ें- मथुरा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन महिला समेत सात गिरफ्तार