सोनभद्र: चोपन नगर पंचायत और रेणुकूट नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए 14 जनवरी को उपचुनाव होना है, जिसको लेकर प्रशासन किसी भी प्रकार की खामियां नहीं बरतना चाहता. इसी के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने चोपन नगर में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान आम लोगों से भी बात की और किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी होने पर तत्काल प्रशासन को सूचित करने के लिए भी कहा है.
नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर चोपन नगर में पुलिस बल ने फ्लैग मार्च किया. इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी, सदर क्षेत्राधिकारी, सदर क्षेत्राधिकारी ओबरा सहित कई थानों की पुलिस मौजूद रही. इस दौरान प्रशासन ने आम जनता से अपील की सौहार्दपूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने के लिए शांति बनाए रखें.
पढ़ें: योगी सरकार में भ्रष्टाचार का इलाज होता रहा और रोग भी बढ़ता रहा, नहीं लगा अंकुश
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह का कहना है कि नगर पंचायत चुनाव को देखते हुए कई थानों की पुलिस और प्रशासन के साथ फ्लैग मार्च किया जा रहा है. साथ ही सभी नागरिकों से कहा गया है कि किसी के बहकावे में आकर कोई गलत कदम न उठाएं और शांतिपूर्ण मतदान में भागीदार बनें.
वहीं किसी प्रकार की अव्यवस्था होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें और शांति एवं सुरक्षा पूर्वक मतदान में सभी लोग प्रतिभाग करें. ये भी आग्रह किया गया कि कोई भी असमंजस स्थिति हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.