सोनभद्र: डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस को लेकर किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो, इसके मद्देनजर जनपद की पुलिस एक्टिव नजर आ रही है. उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की कोई समस्या न हो, जिसे ध्यान में रखते पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर सुरक्षाबलों ने जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के साथ अन्य राज्यों की सटी सीमाओं पर पैदल गस्त किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे.
बाबा साहेब अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर पुलिस सतर्क
- सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ने चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं.
- एसपी आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर सुरक्षाबलों ने फ्लैग मार्च निकाला.
- संवेदनशील जगहों पर पुलिस के जवान तैनात किए गए.
- भारी संख्या में सुरक्षाबलों ने जिले की सटी सीमाओं का मुआयना किया.
- इस मौके पर पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-सोनभद्रः आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने पर लोगों ने किया हंगामा
परिनिर्वाण दिवस के मौके पर जनपदवासियों को किसी प्रकार की कोई तकलीफ या समस्या न हो, जिसे लेकर फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. जिले के प्रमुख स्थानों की चेकिंग की जा रही है, ताकि किसी को भी कोई समस्या या दिक्कत ना हो सके.
-आशीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक