सोनभद्र: जिले के विंढमगंज थाना इलाके के सलैयाडीह गांव के पास ट्रक और पिकअप में जोरदार टक्कर हो गयी. आमने-सामने की टक्कर के बाद पिकअप के परखच्चे उड़ गए. इस सड़क हादसे में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई व दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में स्थानीय ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी दुध्धी भेजा.
भीषण सड़क हादसा
- झारखंड की तरफ से वाराणसी की तरफ जा रही पिकअप और गढ़वा की तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रक में आमने सामने की भिड़ंत हो गयी.
- हादसे में पिकअप चला रहे चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
- ट्रक व पिकअप के आमने-सामने टक्कर में पिकअप के परखच्चे उड़ गए.
- इस घटना में दो अन्य पिकअप सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए.
- आनन-फानन में ग्रामीणों ने 108 नंबर पर फोन कर सूचना दी.
- मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने दोनों गंभीर रूप से घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
- मृतक चालक का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर घर वालों को सूचना दे दी है.
इसे भी पढ़ें - एटा: बस ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर, चालक की मौत
एक्सीडेंट की वजह से दोनों युवकों के सर पर गम्भीर चोटे आई है और दोनो की स्थिति गंभीर है. दोनों की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर किया जा रहा है. दोनों घायल युवक झारखंड के रहने वाले है.
- डॉ. संजीव गुप्ता, सीएचसी दुद्धी