सोनभद्र: जिले के चुर्क क्षेत्र के निवासियों ने बुधवार को रेलवे स्टेशन रोड पर जमकर प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों का कहना था कि निजी कंपनी में कोयला और सीमेंट ढोने वाली ट्रकों के द्वारा रेलवे स्टेशन रोड पर जाम लगा दिया जा रहा है. इससे आवागमन में असुविधा होती है. कई बार कंपनी के अधिकारियों से इस बारे में गुहार लगाई गई, लेकिन न तो प्रशासन और न ही कम्पनी के अधिकारी इस समस्या का समाधान कर पा रहे हैं.
सोनभद्र के चुर्क क्षेत्र में रेलवे स्टेशन रोड पर निजी कंपनी (जेपी सीमेंट) के गेट के पास लगने वाले जाम के विरोध में आज स्थानीय लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों का कहना था कि कंपनी ने मुख्य मार्ग पहले ही बंद कर रखा है. उस पर बैरिकेडिंग लगा दी है. जो वैकल्पिक मार्ग उन्हें दिया गया है, उस पर ट्रकों का आवागमन रहता है. इस रोड पर आए दिन जाम लगा रहता है, जिससे कॉलोनी के लोगों को आवागमन में दिक्कतें आती हैं. अक्सर एंबुलेंस तक इस जाम में फंस जाती है. कई बार कंपनी के अधिकारियों से इस बारे में शिकायत की गई, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका. स्थानीय लोगों के हंगामे और नारेबाजी का पता लगने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि निजी सीमेंट कंपनी ने उन्हें वैकल्पिक मार्ग बनाकर देने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक मार्ग का निर्माण नहीं कराया गया और ट्रकों के लगातार आवागमन से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में जब कंपनी के अधिकारी से पक्ष लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं रिसीव किया.