सोनभद्र : रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सुरक्षित सीट से अपना दल (एस) के प्रत्याशी पकौड़ी लाल कोल चुनावी मैदान में हैं. पकौड़ी लाल का दावा है कि वह जीतने के बाद पेयजल और सिंचाई पर काम करेंगे. वहीं जनता के चौमुखी विकास के लिए काम करेंगे.
अपना दल (एस) प्रत्याशी पकौड़ी लाल कोल से बातचीत
सवाल - जीतने के बाद आपकी प्राथमिकता क्या होगी?
पहली प्राथमिकता होगी कि यहां पेयजल और सिंचाई का जो संकट है, उसके लिए पूर्ण रूप से काम करेंगे.
सवाल - आप अपने निर्वाचन क्षेत्र को कैसे विकसित करेंगे, इसके लिए आपके पास क्या प्लान है?
हम यहां की जो मूलभूत समस्याएं हैं उसके बारे में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को अवगत कराकर यहां के चौमुखी विकास के लिए काम करेंगे.
सवाल - जो समस्याएं बहुत दिनों से पेंडिंग हैं उनका समाधान आप कैसे करेंगे?
समस्याएं तो बहुत हैं. हमारे प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी लंबित परियोजनाओं और समस्याओं के निस्तारण के लिए काम कर रहे हैं और जो काम बाकी होगा, उसे भी पूरा कर लिया जाएगा.
सवाल - MP फंड के हमेशा दुरुपयोग की बात सामने आती हैं, आप इसका कैसे उपयोग करेंगे?
ऐसी कोई बात नहीं है. सरकार जो निधि देती है उससे जनहित में काम किया जाएगा. भ्रष्टाचार का कोई नामोनिशान नहीं रहेगा जो भी काम होंगे जमीनी स्तर पर होगा.