सोनभद्र: इन दिनों जिला अस्पताल की हालत बेहद ही खराब है. दरअसल पिछले आठ माह से जिला अस्पताल की ओपीडी सेवाएं बंद चल रही हैं, जिसके चलते यहां आने वाले मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों का कहना है कि यहां मात्र इमरजेंसी सेवाएं ही चल रही हैं. अगर किसी को परेशानी होती है तो इमरजेंसी के डॉक्टर ही उसे देखते हैं और दवाएं लिख देते हैं. इतना ही नहीं जिला अस्पताल में दवाएं भी नहीं मिल पा रही हैं, जिसके चलते दवाएं बाहर से ही खरीदनी पड़ रही हैं.
वहीं जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रेम बहादुर गौतम का दावा है कि ओपीडी सेवाएं भले ही महीनों से बन चल रही हैं, लेकिन जिला अस्पताल के इमरजेंसी में ही मरीजों को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. जिला अस्पताल के सीएमएस का कहना है कि कोरोना वायरस के खतरे के चलते भीड़ से बचने के लिए ओपीडी शासन के निर्देश से बंद कर दी गई है, लेकिन सर्जिकल ओपीडी चल रही है.