सोनभद्र: जनपद में एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. जिसके बाद जिले में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6 हो गई है. कोरोना संक्रमित पाया गया व्यक्ति मथुरा का रहने वाला है और श्रमिक स्पेशल ट्रेन से जनपद आया था. बुखार की शिकायत होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे रोककर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में क्वारंटाइन कर सैंपल जांच के लिए भेजा था. उसकी रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई है. इसके बाद जिला प्रशासन उन्हें आइसोलेशन वार्ड से मिर्जापुर के कोविड केयर हॉस्पिटल भेजने की तैयारी कर रहा है.
अब तक जनपद में प्रवासी मजदूरों को लेकर 3 श्रमिक स्पेशल ट्रेन आ चुकी है. वहीं जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6 हो चुकी है. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संयुक्त जिला चिकित्सालय के डॉक्टर पी बी गौतम ने बताया कि हमारे जिले की मेडिकल सर्विलांस टीम ने 11 लोग जो क्वॉरेंटाइन वार्ड में भर्ती हैं उनकी जांच की थी. जिनकी रिपोर्ट आज आई है. जिसमें एक की कोरोना संक्रमित रिपोर्ट आई है और 10 की निगेटिव रिपोर्ट आई है. पॉजिटिव रिपोर्ट वाले को मिर्जापुर कोविड केयर अस्पताल में भेजने की तैयारी की जा रही है. संक्रमित युवक मथुरा का रहने वाला है.
सोनभद्र में कोरोना संक्रमण का नया मामला आया सामने, कुल मरीजों की संख्या हुई 6 - सोनभद्र कोरोनावायरस ताजा खबर
सोनभद्र जिले में कोरोना का एक नया मामला सामने आया है. कोरोना संक्रमित युवक मथुरा जिले का रहने वाला है और श्रमिक स्पेशल ट्रेन से जनपद आया था. इस प्रकार जिले में अब तक कोरोना के कुल 6 मामले सामने आए हैं.
![सोनभद्र में कोरोना संक्रमण का नया मामला आया सामने, कुल मरीजों की संख्या हुई 6 sonbhadra news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10:21-up-son-01-one-more-corona-positive-pkg-7203511-28052020095232-2805f-00312-369.jpg?imwidth=3840)
सोनभद्र: जनपद में एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. जिसके बाद जिले में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6 हो गई है. कोरोना संक्रमित पाया गया व्यक्ति मथुरा का रहने वाला है और श्रमिक स्पेशल ट्रेन से जनपद आया था. बुखार की शिकायत होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे रोककर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में क्वारंटाइन कर सैंपल जांच के लिए भेजा था. उसकी रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई है. इसके बाद जिला प्रशासन उन्हें आइसोलेशन वार्ड से मिर्जापुर के कोविड केयर हॉस्पिटल भेजने की तैयारी कर रहा है.
अब तक जनपद में प्रवासी मजदूरों को लेकर 3 श्रमिक स्पेशल ट्रेन आ चुकी है. वहीं जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6 हो चुकी है. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संयुक्त जिला चिकित्सालय के डॉक्टर पी बी गौतम ने बताया कि हमारे जिले की मेडिकल सर्विलांस टीम ने 11 लोग जो क्वॉरेंटाइन वार्ड में भर्ती हैं उनकी जांच की थी. जिनकी रिपोर्ट आज आई है. जिसमें एक की कोरोना संक्रमित रिपोर्ट आई है और 10 की निगेटिव रिपोर्ट आई है. पॉजिटिव रिपोर्ट वाले को मिर्जापुर कोविड केयर अस्पताल में भेजने की तैयारी की जा रही है. संक्रमित युवक मथुरा का रहने वाला है.