सोनभद्र: जिले में मंगलवार को तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई, जबकि दूसरी घटना में एक कच्चा मकान पूरी तरह धाराशाई हो गया. दुद्धी थाना क्षेत्र में अधेड़ की मौत उस समय हुई, जब वह दोपहर में मवेशियों को चराने निकला था. इसी दौरान बिजली गिरने से उसकी मौके पर मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना में म्योरपुर थाना क्षेत्र के रासपहरी गांव में बिजली गिरने से कच्चा मकान ध्वस्त हो गया.
जिले के दुद्दी थाना क्षेत्र के गोहड़ा ग्राम में मंगलवार दोपहर को अचानक आकाशीय बिजली के चपेट में आने के कारण हृदय नारायण (40) पुत्र शिव प्रसाद निवासी ग्राम गोहड़ा पूरब टोला थाना दुद्धी की मृत्यु हो गई है, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने निकटवर्ती अमवार चौकी को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अमवार चौकी इंचार्ज जितेन्द्र कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है.
वहीं दूसरी घटना में म्योरपुर क्षेत्र के ग्राम रासपहरी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से कच्चा मकान ध्वस्त हो गया. यह हादसा अर्जुन पुत्र स्वर्गीय बंधुराम के मकान का है, जहां आकाशीय बिजली गिरने से पूरा मकान ध्वस्त हो गया. यह घटना उस वक्त हुई, जब घर के लोग घर में मौजूद नहीं थे. पीड़ित अर्जुन का कहना है कि उसका कच्चा मकान था, जोकि रहने के लिए बनाया था, लेकिन आज बिजली गिर जाने से मकान ध्वस्त हो गया. मकान गिरने से परिवार बेसहारा हो गया है. इस संबंध में ग्राम प्रधान को भी सूचना दे दी गई है.
दुद्धी और म्योरपुर थाना क्षेत्र में हुई अकाशीय बिजली से हुए नुकसान की सूचना ग्रामीणों ने प्रशासन को दे दी है. प्रशासन लेखपाल को मौके पर भेजकर हुए नुकसान का जायजा ले रहा है, जिससे मुआवजा तय किया जा सके.
सोनभद्र: आकाशीय बिजली से एक अधेड़ की मौत, मकान धाराशाई - सोनभद्र में आकाशीय बिजली
यूपी के सोनभद्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक अधेड़ की मौत हो गई. वहीं एक दूसरी घटना में एक कच्चा मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
सोनभद्र: जिले में मंगलवार को तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई, जबकि दूसरी घटना में एक कच्चा मकान पूरी तरह धाराशाई हो गया. दुद्धी थाना क्षेत्र में अधेड़ की मौत उस समय हुई, जब वह दोपहर में मवेशियों को चराने निकला था. इसी दौरान बिजली गिरने से उसकी मौके पर मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना में म्योरपुर थाना क्षेत्र के रासपहरी गांव में बिजली गिरने से कच्चा मकान ध्वस्त हो गया.
जिले के दुद्दी थाना क्षेत्र के गोहड़ा ग्राम में मंगलवार दोपहर को अचानक आकाशीय बिजली के चपेट में आने के कारण हृदय नारायण (40) पुत्र शिव प्रसाद निवासी ग्राम गोहड़ा पूरब टोला थाना दुद्धी की मृत्यु हो गई है, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने निकटवर्ती अमवार चौकी को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अमवार चौकी इंचार्ज जितेन्द्र कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है.
वहीं दूसरी घटना में म्योरपुर क्षेत्र के ग्राम रासपहरी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से कच्चा मकान ध्वस्त हो गया. यह हादसा अर्जुन पुत्र स्वर्गीय बंधुराम के मकान का है, जहां आकाशीय बिजली गिरने से पूरा मकान ध्वस्त हो गया. यह घटना उस वक्त हुई, जब घर के लोग घर में मौजूद नहीं थे. पीड़ित अर्जुन का कहना है कि उसका कच्चा मकान था, जोकि रहने के लिए बनाया था, लेकिन आज बिजली गिर जाने से मकान ध्वस्त हो गया. मकान गिरने से परिवार बेसहारा हो गया है. इस संबंध में ग्राम प्रधान को भी सूचना दे दी गई है.
दुद्धी और म्योरपुर थाना क्षेत्र में हुई अकाशीय बिजली से हुए नुकसान की सूचना ग्रामीणों ने प्रशासन को दे दी है. प्रशासन लेखपाल को मौके पर भेजकर हुए नुकसान का जायजा ले रहा है, जिससे मुआवजा तय किया जा सके.