ETV Bharat / state

सोनभद्र : वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

author img

By

Published : Sep 1, 2019, 9:37 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

यूपी के सोनभद्र में एक वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गयी. परिजनों के मुताबिक उनका गांव के लोगों से जमीन का विवाद चल रहा है. आशंका जताई जा रही है कि रंजिश के चलते वृद्ध को धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया है.

ओपी सिंह अपर पुलिस अधीक्षक.

सोनभद्र: रविवार रात बभनी थाना इलाके के गांव रमई खोरी में एक वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. सुबह परिजनों ने वृद्ध का खून से लथपथ शव देखा. परिजनों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी. घटाना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजन जमीन से जुड़े विवाद के चलते धारदार हथियार से हत्या किए जाने की बात कह रहे हैं.

सोनभद्र में वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.

जमीन विवाद में हत्या की आशंका

  • मामला बभनी थाना क्षेत्र के गांव रमई खोरी का है.
  • शनिवार की रात घर के बाहर सो रहे शिवबचन (80) की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई.
  • घर के बाकी सदस्य अपने दूसरे घर में सोये हुए थे.
  • सुबह परिजनों को वारदात की जानकारी हुई.
  • परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर जमीन विवाद को लेकर हत्या करने की आशंका जतायी है.
  • परिजनों ने वारदात की तहरीर पुलिस को दी है.

पढ़ें- सुल्तानपुरी में 15 वर्षीय नाबालिग की चाकू मारकर हत्या, घर में मचा कोहराम!
मृतक के पुत्र दशरथ खरवार ने बताया कि गांव के ही एक गिरी परिवार से विगत कई वर्षों से जमीन का विवाद चल रहा है. उस जमीन पर जब पिता जी आवास बनवाने लगे तो दूसरे पक्ष के लोगों ने आवास नहीं बनने दिया. उस जमीन पर आज भी मुकदमा चल रहा है.

एक वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. शव का पंचनामा भराकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. कुछ लोगों का कहना विशाक्त पदार्थ देने की वजह से मौत हुई है. जो भी मौत का कारण होगा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हो जायेगा.
-ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

सोनभद्र: रविवार रात बभनी थाना इलाके के गांव रमई खोरी में एक वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. सुबह परिजनों ने वृद्ध का खून से लथपथ शव देखा. परिजनों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी. घटाना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजन जमीन से जुड़े विवाद के चलते धारदार हथियार से हत्या किए जाने की बात कह रहे हैं.

सोनभद्र में वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.

जमीन विवाद में हत्या की आशंका

  • मामला बभनी थाना क्षेत्र के गांव रमई खोरी का है.
  • शनिवार की रात घर के बाहर सो रहे शिवबचन (80) की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई.
  • घर के बाकी सदस्य अपने दूसरे घर में सोये हुए थे.
  • सुबह परिजनों को वारदात की जानकारी हुई.
  • परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर जमीन विवाद को लेकर हत्या करने की आशंका जतायी है.
  • परिजनों ने वारदात की तहरीर पुलिस को दी है.

पढ़ें- सुल्तानपुरी में 15 वर्षीय नाबालिग की चाकू मारकर हत्या, घर में मचा कोहराम!
मृतक के पुत्र दशरथ खरवार ने बताया कि गांव के ही एक गिरी परिवार से विगत कई वर्षों से जमीन का विवाद चल रहा है. उस जमीन पर जब पिता जी आवास बनवाने लगे तो दूसरे पक्ष के लोगों ने आवास नहीं बनने दिया. उस जमीन पर आज भी मुकदमा चल रहा है.

एक वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. शव का पंचनामा भराकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. कुछ लोगों का कहना विशाक्त पदार्थ देने की वजह से मौत हुई है. जो भी मौत का कारण होगा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हो जायेगा.
-ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

Intro:Slug-up_son_2_vriddh ki hatya_vo&byte_up10041

Anchor-बभनी थाना इलाके के ग्राम पंचायत रमई खोरी में एक वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियो में मौत हो गयी।सुबह जब परिजनों ने खून से लथपथ देखा तो कोहराम मच गया।तत्काल इसकी सूचना ग्राम प्रधान व पुलिस को दी गयी।मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया।वही परिजनों ने जमीन से जुड़े मामले में धारदार हथियार से हत्या किए जाने की बात कहा।

Body:Vo1- बभनी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बभनी के रमईखोरी टोले में शनिवार की रात शिवबचन(80) पुत्र स्व0 सोनशाय अपने आवास में अकेले चारपाई पर सो रहे थे।आवास में दरवाजा न होने के कारण बास की टाटी लगी हुई थी।घर के और सदस्य वही पर पुराने घर मे सोये हुए थे।रात में करीब साढे दस बजे मृतक का नाती रामसुंदर बाहर शौच करने के लिए निकला।जब वह बाहर निकला तो अपने बाबा की घू-घू करने की आवाज सुना।उनके सिर और मुह से खून निकल रहा था।रामसुंदर अपने पिता दशरथ को बुलाने के लिए चिल्लाने लगा।आवाज सुनकर दशरथ और घर के सभी सदस्य वहां पहुंच गए।इतने मे ही शिवबचन ने दम तोड दिया।घर मे मातम फैल गया,रोने और चिखने की आवाज सुनकर आस -पास के पडोसी भी आ गये।गांव में मृत्य की खबर लगते ही सनसनी फैल गया।इस घटना की सूचना घर वालों ने ग्राम प्रधान व पुलिस को दिया।मौके पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजवा दिया।मृतक के लडके दशरथ खरवार ने बताया कि गांव के ही एक गिरी परिवार से विगत वर्षों से जमीन का विवाद चल रहा है।उस जमीन पर जब पिता जी आवास बनवाने लगे तो उस परिवार के लोग आवास नही बनने दिये।उस जमीन पर आज भी मुकदमा चल रहा है।

Byte-दशरथ(मृतक के पुत्र)

Conclusion:Vo2-वही इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बभनी थाना प्रभारी से मिली सूचना के अनुसार रमई खोरी गांव में एक वृद्ध की अप्राकृतिक मौत हो गयी।मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोष्ट मार्टम के लिए भेज दिया।रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पायेगा की मौत किन परिस्थितियों में मौत हुई।वही जमीन से जुड़े मामले हिने के सवाल पर जांच का विषय होने की बात कहा।

Byte-ओपी सिंह(अपर पुलिस अधीक्षक,सोनभद्र)


चन्द्रकान्त मिश्रा
सोनभद्र
मो0 9450323031
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.