सोनभद्र: रविवार रात बभनी थाना इलाके के गांव रमई खोरी में एक वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. सुबह परिजनों ने वृद्ध का खून से लथपथ शव देखा. परिजनों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी. घटाना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजन जमीन से जुड़े विवाद के चलते धारदार हथियार से हत्या किए जाने की बात कह रहे हैं.
जमीन विवाद में हत्या की आशंका
- मामला बभनी थाना क्षेत्र के गांव रमई खोरी का है.
- शनिवार की रात घर के बाहर सो रहे शिवबचन (80) की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई.
- घर के बाकी सदस्य अपने दूसरे घर में सोये हुए थे.
- सुबह परिजनों को वारदात की जानकारी हुई.
- परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर जमीन विवाद को लेकर हत्या करने की आशंका जतायी है.
- परिजनों ने वारदात की तहरीर पुलिस को दी है.
पढ़ें- सुल्तानपुरी में 15 वर्षीय नाबालिग की चाकू मारकर हत्या, घर में मचा कोहराम!
मृतक के पुत्र दशरथ खरवार ने बताया कि गांव के ही एक गिरी परिवार से विगत कई वर्षों से जमीन का विवाद चल रहा है. उस जमीन पर जब पिता जी आवास बनवाने लगे तो दूसरे पक्ष के लोगों ने आवास नहीं बनने दिया. उस जमीन पर आज भी मुकदमा चल रहा है.
एक वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. शव का पंचनामा भराकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. कुछ लोगों का कहना विशाक्त पदार्थ देने की वजह से मौत हुई है. जो भी मौत का कारण होगा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हो जायेगा.
-ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक