सोनभद्र : जिले की लोकसभा सीट पर 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई. नामांकन के मद्देनजर जिले में प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की है और राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर 22 अप्रैल से शुरू होकर 29 अप्रैल तक नामांकन किया जाएगा.
राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर नामांकन प्रक्रिया शुरू
- राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट के लिए 22 अप्रैल से नामांकन शुरू होकर 29 अप्रैल तक चलेगा और 30 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. वहीं दो मई को नाम वापस लिया जा सकेगा.
- नामांकन के मद्देनजर प्रशासन ने पूरी व्यवस्था चाक चौबंद कर रखी है जिससे किसी प्रकार की लॉ एंड ऑर्डर की समस्या ना हो.
नामांकन के लिए आने वाले प्रत्याशियों का काफिला पहली गेटिंग के 100 मीटर पहले रुकवा दिया जाएगा. वहीं प्रत्याशी की तीन गाड़ियों केवल गेट तक आने की अनुमति होगी. वहीं नामांकन करने वाले प्रत्याशी को मुख्य गेट से नामांकन कक्ष तक पैदल जाना होगा और वहां पर जाकर नामांकन प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इसके लिए पूरी व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है.
योगेंद्र बहादुर सिंह, उप निर्वाचन अधिकारी