सोनभद्र: कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने सभी जनपदों के लिए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया है. जनपद सोनभद्र के नोडल अधिकारी के रूप में आबकारी विभाग के सचिव ईश्वरी प्रसाद पांडेय को नियुक्त किया गया है.
जनपद सोनभद्र ग्रीन जोन में है. इसके बावजूद सोनभद्र पहुंचकर नोडल अधिकारी ईश्वरी प्रसाद पांडेय ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. कोरोना वायरस से बचाव के लिए और जागरूकता के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों और कार्यों के विषय में जानकारी लीं. वहीं अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए.
सोनभद्र ग्रीन जोन में हैं, हमें और सतर्क होना पड़ेगा-नोडल अधिकारी
समीक्षा बैठक के दौरान ईश्वरी प्रसाद पांडेय ने अधिकारियों से कहा कि सोनभद्र जिला ग्रीन जोन में है. इससे जिले के अधिकारियों, कर्मचारियों की जिम्मेदारी और भी बढ़ गयी है. सभी को संवेदनशील रहकर कार्यों को सुचारू रूप से करते हुए कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने में लगातार काम करना है. सोनभद्र जिले में व्यवस्थाएं काफी बेहतर हैं, इसके लिए जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और उनकी टीम प्रशंसा के पात्र हैं. फिर भी सभी को सतर्क रहकर जिले के नागरिकों को सामाजिक दूरी, व्यक्तिगत सफाई के प्रति लगातार जागरूक करना है.
जिले में की सभी व्यवस्थाओं की हुई समीक्षा
सोनभद्र जिले में उपचार, संक्रमण के प्रसार के रोकथाम, कम्युनिटी किचन, शेल्टर होम, अन्य प्रदेशों से लौटने वाले प्रवासी मजदूरों और क्वारंटाइन सेन्टरों की व्यवस्था की समीक्षा की गई. इस दौरान ईश्वरी प्रसाद पांडेय ने सोनभद्र जिले के लिए कोरोना संक्रमण को रोकने सम्बन्धी व्यवस्थाओं की जानकारी ली. जरूरतमंदों के लिए कम्युनिटी किचन, राशन किट की व्यवस्था, हेल्थ केयर फैसिलिटी, खाद्यान्न का वितरण, सामाजिक दूरी का पालन, व्यक्तिगत साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया.
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी एस राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह और जनपद के आला अधिकारी मौजूद रहे.