सोनभद्र: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (2022 assembly elections) के लिए नेताओं के दौरे जारी हैं. गुरुवार को निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद (National President of Nishad Party Dr Sanjay Nishad) चुनावी दौरे के तहत सोनभद्र पहुंचे. उन्होंने राबर्टगंज स्थित सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव पर चर्चा की. बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत की. इस दौरान संजय निषाद ने कहा भाजपा ने उनके कार्यों को पहचाना है और उन्हें एमएलसी बनाया है. इसलिए अब निषाद पार्टी भाजपा का पूर्ण समर्थन कर रही है. निषाद पार्टी के समर्थन से भाजपा प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक सीटें जीतेगी. यह पूछने पर कि निषाद पार्टी को विधानसभा चुनाव में कितनी सीटें लड़ने के लिए मिलेंगे तो उन्होंने कहा कि हमारा अंदरूनी मामला है और हम समझते हैं कि हमें सम्मानजनक सीटें विधानसभा चुनाव में प्राप्त होंगी.
जब पत्रकारों ने डॉक्टर संजय निषाद से पूछा कि प्रियंका गांधी ने आगामी चुनाव में टिकट वितरण में 40% सीटें महिलाओं को देने का निर्णय लिया है क्या आप भी महिलाओं को सीटें देंगे तो उन्होंने कहा वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने 60 में से 15 सीटों पर महिलाओं को लड़ाया था. 2022 के विधानसभा चुनाव में भी हम पर्याप्त सीटें महिलाओं को देंगे यह हमारा आंतरिक मामला है.
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा संविधान ने सभी वर्गों को संविधान के अंतर्गत सुरक्षा प्रदान की है. चाहे वह निषाद या कोई अन्य समाज. लिहाजा, हमें राज्य में के तहत संविधान की सुरक्षा चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2022 के चुनाव से पहले सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ( Om Prakash Rajbhar) एनडीए गठबंधन ( NDA alliance) के साथ होंगे. उन्हें इधर-उधर भटकना नहीं चाहिए एक जगह हमारी तरह खड़े रहना चाहिए.