सोनभद्र: जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज में स्थित कृषि मंडी परिसर समिति किसी न किसी वजह से विवादों में बनी रहती है. ज्यादातर समय गंदगी और जलभराव से मंडी में आने जाने वाले लोगों को काफी ज्यादा दिक्कतें होती हैं. वही मंडी परिषद में बने भवन को भी भगवा कलर में रंग दिया गया है.
कृषि मंडी समिति के पदेन सभापति सदर तहसील के उपजिलाधिकारी होते हैं. मंडी समिति के कार्यालयों में अधिकारियों के न रहने के बावजूद भी लगातार बल्ब जलते रहते हैं. साथ ही मौसम में बदलाव होने के बावजूद भी पंखे चलते रहते हैं. इससे बिजली का काफी नुकसान होता है.
ये भी पढ़ें: सख्त हुआ सोनभद्र प्रशासन, सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट डालने पर लगेगी रासुका!
सरकार भले ही बिजली को बचाने के लिए तरह-तरह के अभियान चला रही हो और यह साफ कह रही हो कि सरकारी कार्यालयों में बिजली का उपयोग कम से कम किया जाए, लेकिन कृषि मंडी परिसर के अधिकारी इससे बेखबर हैं. वे सरकार के मंसूबों पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं.
अधिकारियों के कार्यालयों की साफ-सफाई हुई थी, जिसकी वजह से कार्यालय में पंखे चल रहे थे.
-सुजीत कुमार उपाध्याय, प्रभारी मंडी सचिव