सोनभद्र: जिले में रेणु नदी के किनारे गुरुर गांव में शुक्रवार को किशोरी का शव बालू में दबा मिला है. किशोरी अपने घर से सिलाई सीखने गई थी और बीते गुरुवार से ही लापता थी. किशोरी के पिता ने इस संबंध में थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी. मृतका के पिता ने हत्या की आशंका जताई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है. घटना जिले के आबरा थाना क्षेत्र की है.
मृतका के पिता बकरीदू ने बताया कि उनकी बेटी शबनम बीते गुरुवार शाम को घर से सिलाई सीखने गई थी. जब देर शाम को सिलाई केंद्र पहुंच, तो पता चला कि वह जा चुकी है लेकिन देर रात तक वह घर नहीं पहुंची. इसके बाद ओबरा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को एक चरवाहे ने सूचना दी कि उनकी बेटी का शव रेणु नदी के किनारे बालू के ढेर में दबा हुआ है. शव के पास ही किशोरी का आधार कार्ड ,प्लास्टिक के थैले और कुछ सब्जी पड़ी हुई थी.
एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
सूचना पर पहुंचे एसपी आशीष श्रीवास्तव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि किशोरी के गायब होने पर अज्ञात के खिलाफ 363 का मुकदमा दर्ज किया गया था. किशोरी का शव मिलने के बाद मुकदमें को 302 में परिवर्तित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द की मामले का खुलासा किया जाएगा.