सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की शाम एक किशोरी ने पेड़ पर दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मामला में परिजनों ने मृतक किशोरी के प्रेमी को जिम्मेदार ठहराया है.
दरअसल, किशोरी गुरुवार को किसी बात से नाराज होकर घर बाहर चली गयी. अपने घर से लगभग 300 मीटर दूर जाकर उसने एक महुआ के पेड़ पर दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली. घटना के वक्त उसकी मां और बहन पड़ोस में ही अन्नप्रासन समारोह में गयी हुईं थीं. जब वह घर आईं तो किशोरी को खोजने लगीं. जब वह खोजते हुए नाले की तरफ बढ़ने लगीं तो महुआ के पेड़ से लटकता हुआ शव दिखाई दिया.
मामले में मृतका की मां ने बताया कि उनकी लड़की पिपराखांड थाना बभनी में अपने मौसा के घर रहती थी. जहां उसी गांव के एक लड़के के साथ उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था. लड़के ने मेरी लड़की से शादी करने का आश्वासन भी दिया था. मृतका की मां का कहना था कि पिछले आठ महीने से शादी का झांसा देकर लड़का उनकी लड़की का शोषण कर रहा था.
वहीं आज उक्त युवक की शादी कहीं और तय हो गयी है. आज हल्दी की रस्म भी होनी है. इसी से परेशान किशोरी ने सदमे में आकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. जिसके बाद घटना की सूचना ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद ने पुलिस को दिया. सूचना पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर संजय कुमार पाल ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के मुताबिक 9 माह पूर्व युवती के पिता ने भी घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी.
वहीं इस घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया. मृतका के परिजनों ने घटना का जिम्मेदार प्रेमी युवक को ठहराया है. लेकिन पीड़ित परिजनों की तरफ से पुलिस को अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गयी है. वहीं पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद ही उचित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी.