ETV Bharat / state

सोनभद्र : मनोज तिवारी ने कुछ इस अंदाज में मांगा वोट

सोनभद्र में भाजपा नेता मनोज तिवारी बुधवार को राबर्ट्सगंज सुरक्षित सीट से भाजपा प्रत्याशी पकौड़ीलाल कोल के समर्थन में जनसभा की. उन्होंने जुगैल कि जिरही मां को समर्पित गीत गाकर जनता से पकौड़ीलाल कोल को वोट करने की अपील की.

author img

By

Published : May 15, 2019, 10:15 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

जनसभा में गाना गाकर मतदान की अपील करते दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी.

सोनभद्र : लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होना है. इसके चलते बुधवार को भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी राबर्ट्सगंज सुरक्षित सीट पर भाजपा प्रत्याशी पकौड़ीलाल कोल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे.

जनसभा में अध्यक्ष मनोज तिवारी का अंदाज.

कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

  • लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण 19 मई को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार चरम पर है.
  • मनोज तिवारी राबर्ट्सगंज सुरक्षित सीट पर भाजपा प्रत्याशी पकौड़ीलाल कोल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे.
  • कार्यकर्ताओं ने मनोज तिवारी का जोरदार स्वागत किया.
  • हजारों की संख्या में लोग मनोज तिवारी को देखने पहुंच गए.
  • जुगैल कि जिरही मां को समर्पित गीत गाकर मनोज तिवारी ने लोगों के मन को मोह लिया.
  • गीत के माध्यम से मनोज तिवारी ने भाजपा प्रत्याशी पकौड़ीलाल कोल को वोट करने की अपील की.

सोनभद्र : लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होना है. इसके चलते बुधवार को भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी राबर्ट्सगंज सुरक्षित सीट पर भाजपा प्रत्याशी पकौड़ीलाल कोल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे.

जनसभा में अध्यक्ष मनोज तिवारी का अंदाज.

कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

  • लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण 19 मई को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार चरम पर है.
  • मनोज तिवारी राबर्ट्सगंज सुरक्षित सीट पर भाजपा प्रत्याशी पकौड़ीलाल कोल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे.
  • कार्यकर्ताओं ने मनोज तिवारी का जोरदार स्वागत किया.
  • हजारों की संख्या में लोग मनोज तिवारी को देखने पहुंच गए.
  • जुगैल कि जिरही मां को समर्पित गीत गाकर मनोज तिवारी ने लोगों के मन को मोह लिया.
  • गीत के माध्यम से मनोज तिवारी ने भाजपा प्रत्याशी पकौड़ीलाल कोल को वोट करने की अपील की.
Intro:Anchor-लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण 19 मई को होने वाले मतदान में प्रचार -प्रसार का कार्य चरम पर है जिसको लेकर सभी प्रत्यासियो ने कमर कस लिया है।इसी क्रम में उत्तर प्रदेश लोकसभा की अंतिम सीट राबर्ट्सगंज लोकसभा 80 सुरक्षित सीट पर भाजपा प्रत्यासी पकौड़ीलाल कोल के लिए वोट की अपील करने के लिए आज भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष/सांसद मनोज तिवारी का आगमन हुआ।मनोज तिवारी को देखने के लिए हजारो की संख्या में जनता की भीड़ उमड़ पड़ी वही आदिवासियों की भीड़ देखकर मनोज तिवारी अपने आप को रोक नही पाए और जुगैल कि जिरही माँ को समर्पित गीत गाकर लोगो के मन की मोह लिया।इस दौरान मनोज तिवारी ने जनता की मांग पर जिरही माता की गीत गाया--निमिया के डरिया मईया डालेलु झलुअवा हो.....साथ ही गीत के माध्यम से गाने में ही प्रत्यासी पकौड़ी लाल कोल चले दिल्ली डगरिया गोहरिया सुनी ला ना और साथ ही गाने के बोल में ही कहा कि जिरही मईया हमरे मोदी क पगड़िया हो बनउले रहिए ना।समेत दो गाने के माध्यम से वोट का अपील किया।



Body:Vo1- उत्तर प्रदेश लोकसभा की अंतिम सीट राबर्ट्सगंज लोकसभा 80 सुरक्षित सीट पर भाजपा प्रत्यासी पकौड़ीलाल कोल के लिए वोट की अपील करने के लिए आज भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष/सांसद मनोज तिवारी का आगमन जनपद सोनभद्र के ओबरा विधान सभा के दुर्गम क्षेत्र जिरही माता के दरबार जुगैल मे हुआ। चारो तरफ से पहाड़ियों से घिरे इस क्षेत्र में मनोज तिवारी को देखने के लिए हजारो की संख्या में जनता की भीड़ उमड़ पड़ी वही आदिवासियों की भीड़ देखकर मनोज तिवारी अपने आप को रोक नही पाए और जुगैल कि जिरही माँ को समर्पित गीत गाकर लोगो के मन की मोह लिया।साथ ही जनता की मांग पर एक और गीत गाया।


Conclusion:Vo2-इस दौरान मनोज तिवारी ने जनता की मांग पर जिरही माता की गीत गाया--निमिया के डरिया मईया डालेलु झलुअवा हो.....साथ ही गीत के माध्यम से गाने में ही प्रत्यासी पकौड़ी लाल कोल चले दिल्ली डगरिया गोहरिया सुनी ला ना और साथ ही गाने के बोल में ही कहा कि जिरही मईया हमरे मोदी क पगड़िया हो बनउले रहिए ना।समेत दो गाने के माध्यम से वोट का अपील किया।

गीत-मनोज तिवारी(प्रदेश अध्यक्ष/सांसद दिल्ली)


चन्द्रकान्त मिश्रा
सोनभद्र
मो0 9450323031
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.