ETV Bharat / state

सोनभद्रः गुजरात से आए युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव - कोविड 19

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में शुक्रवार को श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से वापस आए एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है. प्रशासन ने उसे मंडल स्तर मिर्जापुर में बनाए गए हॉस्पिटल में शिफ्ट करा दिया.

coronavirus.
गुजरात से वापस आए युवक में कोरोना की पुष्टि.
author img

By

Published : May 10, 2020, 7:30 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्रः सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को जिले में भी पहला कोरोना पॉजिटिव केस मिला. दरअसल, शुक्रवार को श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से गुजरात से वापस आए चार युवकों को बुखार की शिकायत थी, जिन्हें संयुक्त जिला चिकित्सालय में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया. साथ ही चारों के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया. रविवार को दो लोगों की जांच रिपोर्ट आई. इसमें एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.


श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से वापस आए 1046 श्रमिक
गुजरात के मेहसाणा से श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से 1046 श्रमिक शुक्रवार को जिले में आए थे. जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम की तरफ से सभी लोगों का तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया. स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान प्रदेश के बहराइच जनपद के रहने वाले चार युवक बुखार से ग्रसित पाए गए थे. बुखार की शिकायत होने पर चारों युवकों को स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया. सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया.

151 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में भेजा गया
रविवार को स्वास्थ्य विभाग को दो युवकों की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें से एक युवक कि रिपोर्ट पॉजिटिव है. जबकि दूसरे की रिपोर्ट नेगेटिव है. हालांकि अभी भी दो युवकों की रिपोर्ट आना बाकी है. बता दें कि श्रमिक स्पेशल ट्रेल से विभिन्न जिलों के कुल 1046 लोग पहुंचे थे. सभी का स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत पंजीकरण किया गया और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों के माध्यम से सभी लोगों को उनके गृह जनपद भेज दिया गया. वहीं जिले के 151 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया.

कोरोना संक्रमित को किया गया शिफ्ट
रविवार को प्राप्त रिपोर्ट में एक युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है और दो की रिपोर्ट अभी आना बाकी है. वहीं कोरोना संक्रमित को मंडल स्तर मिर्जापुर में बनाए गए हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया.

सोनभद्रः सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को जिले में भी पहला कोरोना पॉजिटिव केस मिला. दरअसल, शुक्रवार को श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से गुजरात से वापस आए चार युवकों को बुखार की शिकायत थी, जिन्हें संयुक्त जिला चिकित्सालय में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया. साथ ही चारों के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया. रविवार को दो लोगों की जांच रिपोर्ट आई. इसमें एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.


श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से वापस आए 1046 श्रमिक
गुजरात के मेहसाणा से श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से 1046 श्रमिक शुक्रवार को जिले में आए थे. जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम की तरफ से सभी लोगों का तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया. स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान प्रदेश के बहराइच जनपद के रहने वाले चार युवक बुखार से ग्रसित पाए गए थे. बुखार की शिकायत होने पर चारों युवकों को स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया. सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया.

151 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में भेजा गया
रविवार को स्वास्थ्य विभाग को दो युवकों की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें से एक युवक कि रिपोर्ट पॉजिटिव है. जबकि दूसरे की रिपोर्ट नेगेटिव है. हालांकि अभी भी दो युवकों की रिपोर्ट आना बाकी है. बता दें कि श्रमिक स्पेशल ट्रेल से विभिन्न जिलों के कुल 1046 लोग पहुंचे थे. सभी का स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत पंजीकरण किया गया और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों के माध्यम से सभी लोगों को उनके गृह जनपद भेज दिया गया. वहीं जिले के 151 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया.

कोरोना संक्रमित को किया गया शिफ्ट
रविवार को प्राप्त रिपोर्ट में एक युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है और दो की रिपोर्ट अभी आना बाकी है. वहीं कोरोना संक्रमित को मंडल स्तर मिर्जापुर में बनाए गए हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.