सोनभद्र: घोरावल थाना इलाके के उम्भा गांव में जमीन विवाद को लेकर स्थानीय प्रधान और ग्रामीणों के बीच संघर्ष में 10 लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को मुख्य आरोपी ग्राम प्रधान यज्ञदत्त भुर्तिया और उसके अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया. ग्राम प्रधान पर ग्रामीणों पर गोली चलाने का आरोप लगा है.
अब तक 27 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार:
- ग्राम प्रधान और ग्रामीणों के बीच हुए संघर्ष में 24 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
- मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना की निगरानी की जिम्मेदारी डीजीपी को सौंपी थी.
- यह घटना जनपद ही नहीं, पूरे प्रदेश और देश में काफी चर्चित हुई.
- पुलिस ने ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी के साथ ही घटना में प्रयुक्त 5 लाइसेंसी असलहों को भी बरामद किया है.
- अभी तक पुलिस ने 27 लोगों को गिरफ्तार किया है.
- पुलिस ने यज्ञदत्त के साथ उसके भाई और भतीजे दिनेश व विमलेश को भी गिरफ्तार किया है.
- इस मामले में पुलिस अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.
क्या है पूरा मामला:
- इस घटना में मुख्य अभियुक्त ग्राम प्रधान है, जोकि कब्जा लेने के लिए गया हुआ था.
- जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो इन लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग फायरिंग कर दी.
- पुलिस ने सभी मृतकों का अंतिम संस्कार करवा दिया है.
घटना के जिम्मेदार सभी मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसमें 27 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. मुख्य अभियुक्त ग्राम प्रधान यज्ञदत्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. छह ट्रैक्टर सीज़ किए गए हैं. अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. मामले में 28 लोगों को नामजद किया गया है और 50 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर हुई है.
-सलमान ताज पाटिल, पुलिस अधीक्षक