सोनभद्र: जिले के करमा थाना क्षेत्र के सरोली गांव में एक विद्युतकर्मी खंबे के पोल पर चढ़कर तार जोड़ रहा था. इस दौरान वह करंट लगने से नीचे गिर गया. घरवालों का कहना है कि उसने शटडाउन ले रखा था, लेकिन इसके बाद एक फीडर से लाइट दे दी गई, जिसकी वजह से उसको करंट लग गया. लाइनमैन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: वीडियो वायरल : एक लीटर दूध में पानी मिलाकर 81 बच्चों को पिला दिया
घरवालों ने लगाए आरोप-
- करमा थाना क्षेत्र के सरोली गांव के रहने वाले बृजेंद्र कुमार( 38 वर्ष) स्थानीय फीडर से शटडाउन लेकर बिजली खंभे पर चढ़कर तार जोड़ रहे थे.
- अचानक खंभे में बिजली आ जाने से उनको करंट लग गया और वह खंभे से नीचे गिर गए.
- आस-पास के ग्रामीणों ने घायल विद्युतकर्मी को जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया.
- बृजेंद्र के परिजनों का कहना है कि वह शटडाउन लेकर पोल पर चढ़े थे.
- अचानक लाइट आ गई, इनके पास शटडाउन की रिकॉर्डिंग भी है.
- परिजनों ने आरोप लगाया कि हम लोग फीडर गए थे, वहां कोई अधिकारी नहीं थे. सभी ताला बंद कर चले गये.
- इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर का कहना है कि इलाज किया जा रहा है. हालत अभी ठीक है.