ETV Bharat / state

जमीन के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, वीडियो वायरल - सोनभद्र में पुलिस ने सामने भिड़े दो पक्ष

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते एडिशनल एसपी राजीव कुमार सिंह.
जानकारी देते एडिशनल एसपी राजीव कुमार सिंह.
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 10:39 PM IST

सोनभद्र: जिले में जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि पट्टे की जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में सोमवार को मारपीट हुई. वायरल वीडियो में दोनों पक्ष पुलिस के सामने ही आपस में भिड़ते नजर आ रहे है. मामला जिले के रामपुर बरकोनियां थाना क्षेत्र के धर्मदासपुर गांव का है. एडिशनल एसपी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

यहां हुआ विवाद
धर्मदासपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठियां चली. जानकारी के अनुसार स्वर्गीय भुनेश्वरी देवी ने अपनी नसबंदी कराई थी, जिसके एवज में उन्हें तीन बीघा जमीन पट्टे के तौर पर राजस्व विभाग और प्रशासन की ओर से दिया गया था. कुछ समय बाद वन विभाग की जमीन पर हस्तक्षेप करते हुए उसे अपना बताया. इसके बाद पट्टे को निरस्त कर दिया गया. लंबे समय तक इस जमीन पर भुनेश्वरी देवी का कब्जा रहा. पट्टा निरस्त होने की जानकारी जब दूसरे पक्ष के जनार्दन, गिरिजा, मनोज, रमेश, चंद्रजीत को हुई तो वह भी जमीन पर कब्जा करने लगे.

पुलिस के सामने होती रही मारपीट

जमीन पर कब्जे को लेकर दोनों पक्ष सोमवार को आमने-सामने आ गए और दोनों में लाठी-डंडे चलने लगे. मौके पर मौजूद किसी ने इसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में दोनों पक्ष पुलिस के सामने मारपीट करते नजर आ रहे है. एडिशनल एसपी डाॅ.राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस ने मारपीट करने वाले दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सोनभद्र: जिले में जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि पट्टे की जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में सोमवार को मारपीट हुई. वायरल वीडियो में दोनों पक्ष पुलिस के सामने ही आपस में भिड़ते नजर आ रहे है. मामला जिले के रामपुर बरकोनियां थाना क्षेत्र के धर्मदासपुर गांव का है. एडिशनल एसपी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

यहां हुआ विवाद
धर्मदासपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठियां चली. जानकारी के अनुसार स्वर्गीय भुनेश्वरी देवी ने अपनी नसबंदी कराई थी, जिसके एवज में उन्हें तीन बीघा जमीन पट्टे के तौर पर राजस्व विभाग और प्रशासन की ओर से दिया गया था. कुछ समय बाद वन विभाग की जमीन पर हस्तक्षेप करते हुए उसे अपना बताया. इसके बाद पट्टे को निरस्त कर दिया गया. लंबे समय तक इस जमीन पर भुनेश्वरी देवी का कब्जा रहा. पट्टा निरस्त होने की जानकारी जब दूसरे पक्ष के जनार्दन, गिरिजा, मनोज, रमेश, चंद्रजीत को हुई तो वह भी जमीन पर कब्जा करने लगे.

पुलिस के सामने होती रही मारपीट

जमीन पर कब्जे को लेकर दोनों पक्ष सोमवार को आमने-सामने आ गए और दोनों में लाठी-डंडे चलने लगे. मौके पर मौजूद किसी ने इसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में दोनों पक्ष पुलिस के सामने मारपीट करते नजर आ रहे है. एडिशनल एसपी डाॅ.राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस ने मारपीट करने वाले दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.