सोनभद्र : भारत सरकार की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की कायाकल्प की टीम दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को सोनभद्र पहुंची. दूसरे दिन भी एनआरएचएम टीम ने जिला संयुक्त चिकित्सालय सुबह से पहुंचकर अस्पताल में साफ-सफाई सहित तमाम चीजों का निरीक्षण किया. मरीजों के इलाज के दौरान बरतने वाली सावधानियों के विषय में डॉक्टर और स्टॉफ से जानकारी ली गई. जिला अस्पताल के डॉक्टरों के ठीक से जानकारी न दे पाने से उनको फटकार लगाई गई. कायाकल्प टीम का कहना है कि अस्पताल में कमियां पाये जाने पर रिपोर्ट सीधा भारत सरकार को सौंपी जाएगी.
- कायाकल्प की टीम ने मेडिकल इंस्ट्रूमेंट यानी इलाज के दौरान जो इंजेक्शन लगाए जाते हैं या ऑपरेशन करने के दौरान उपयोग में लाये जाते हैं उनके रखर-खाव साफ-सफाई बरतने को कहा गया.
- मरीजों को ट्रीटमेंट के दौरान किस प्रकार से साफ-सफाई बरतनी है. इलाज के पहले कैसे हाथ को धुलना है. दूसरे मरीज को इलाज करने के दौरान साफ-सफाई व सावधानियां बरतनी है.
- इसके संबंध में एनआरएचएम कायाकल्प टीम ने गुरूवार को महिला वार्ड में पहुंचकर स्टाफ नर्सों से जानकारी ली.
- सही विवरण न बता पाने से स्टॉफ को फटकार भी लगाई. इस दौरान 5 सदस्य कायाकल्प टीम के सदस्य और मुफ्त चिकित्सा अधीक्षक मौजूद रहे.
अस्पताल में साफ -सफाई संबंधित तमाम मुद्दों पर जानकारी ली हैं और किस प्रकार से साफ-सफाई इलाज के दौरान बरतनी है उसके विषय में डॉक्टर स्टाफ को जागरूक भी किया गया है. हालांकि हम लोग यहां पर क्या कमियां है उसके विषय में अभी नहीं बता सकते हम अपनी रिपोर्ट सीधा भारत सरकार को सौंपेंगे.
डॉ. विभोर, सदस्य कायाकल्प टीम