सोनभद्र: चोपन थाना क्षेत्र में स्थित जिला कारागार में बीती रात एक कैदी ने पीपल के पेड़ पर गमछे का फंदा बनाकर खुदखुशी कर ली. पेड़ से लटका देख अन्य बंदियों ने कैदी को नीचे उतार कर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां उसकी मौत हो गई. घटना से जेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एनडीपीएस एक्ट में बंद था आरोपी
छोटू उर्फ इब्राहिम (30 वर्ष) पुत्र अली हुसैन निवासी बनौरा थाना पन्नुगंज को 8 फरवरी को चोपन थाने से एनडीपीएस एक्ट के तहत जिला कारागार में भेजा गया था. बीती देर रात जेल परिसर में लगे पीपल के पेड़ से उसने अपने गमछे से फंदा लगा लिया. मौके पर पहुंचे जेल प्रहरी ने कैदी को तत्काल पेड़ से उतार कर कारागार के चिकित्सालय पहुंचाया. वहां से कैदी को जिला चिकित्सालय भेज दिया गया. कैदी की इलाज के दौरान रात में ही मौत हो गई.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सूचना पर पहुंची पुलिस ने कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. जेल प्रशासन ने कैदी के परिजनों को सूचना दे दी है. कैदी के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल सका है.