सोनभद्र: जिला कारागार में तैनात बंदी रक्षक चंद्रसेन सिंह चंदेल (सिपाही) ने गुरमा चौकी इंचार्ज पर गाली-गलौज का आरोप लगाया है. जेल वार्डन का कहना है कि शुक्रवार शाम जब वह एक मुकदमे के संबंध में जानकारी लेने गुरमा चौकी गए थे, तो चौकी इंचार्ज अंजनी कुमार राय ने उनके साथ गाली-गलौज की. पीड़ित ने शनिवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है.
एसबीआई के खिलाफ मुकदमा
जिला कारागार में तैनात जेल वार्डन चंद्रसेन सिंह चंदेल का कहना है कि उन्होंने बीती 18 दिसंबर 2020 को राबर्ट्सगंज कोतवाली में एसबीआई की शाखा राबर्ट्सगंज और एसबीआई जनरल इंश्योरेंस वाराणसी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था. पीड़ित ने बताया कि जनसुनवाई पोर्टल पर कारागार विभाग डिलीट हो गया है और उन्हें आख्या की जानकारी नहीं हो पा रही थी, इसलिए वह इस मामले में जानकारी के लिए जिला कारागार स्थित गुरमा चौकी गए. मौके पर मौजूद चौकी इंचार्ज अंजनी कुमार राय ने उनसे बदसलूकी की और बैंक का मामला वापस लेने की बात कहते हुए गालियां दीं. जेल वार्डन ने इस बाबत उच्च अधिकधारियों को जानकारी भी दी.
एडिशनल एसपी से कार्रवाई की गुहार
जेल वार्डन चंद्रसेन सिंह चंदेल शनिवार को एसपी कार्यालय पहुंचे और एडिशनल एसपी ओमप्रकाश सिंह से कार्रवाई की गुहार लगाई. एडिशनल एसपी ने मामले की जांच करवाकर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है.