ETV Bharat / state

दर्दनाक : सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत, कार चालक गंभीर - सोनभद्र की खबरें

सोनभद्र जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार में टक्कर मार दी, जिससे कार सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कार चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है.

सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत
सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत
author img

By

Published : Nov 3, 2021, 7:32 PM IST

सोनभद्र : सोनभद्र जिले में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर मधुपुर के पास कम्हरिया गांव में बेकाबू ट्रक ने एक कार में टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. कार चालक की हालत गंभीर है. काफी कोशिशों के बाद भी मृतकों की शिनाख्त नहीं सकी है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. हादसे के बाद चालक, ट्रक लेकर फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.


हादसे में मृत महिला पुरुष बताये जा रहे हैं पति-पत्नी

मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के सदर कोतवाली के सुकृत चौकी क्षेत्र अंतर्गत कम्हरिया गांव के पास दोपहर बाद भीषण हादसा हुआ. सोनभद्र से वाराणसी की ओर जा रही कार में, उसी लेन में विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसा ट्रक चालक की लापरवाही से हुआ. ट्रक गलत लेन में घुसकर तेज रफ्तार में अचानक कार के सामने आ गया. कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर दौड़े. किसी तरह कार सवार लोगों को बाहर निकाला गया. मगर तब तक कार सवार एक महिला और पुरुष की मौत हो चुकी थी. कार के पीछे डिग्गी में दो सूटकेस रखे मिले हैं. कार सवारों के पहनावे से अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला-पुरुष एक ही परिवार के हैं और दोनों दीपावली की छुट्टी पर कहीं जा रहे थे. पुलिस ने दोनों के शिनाख्त की कोशिश की तो उनकी शिनाख्त उनके पास मिले कागजातों से पी. ज्योति (45 वर्ष) पत्नी फुलेला कृष्ण और फुलेला कृष्ण (50 वर्ष) निवासी सिंगरौली के रूप में हुई.

इसे भी पढ़ें- उन्नाव में भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत


मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि कार किसी ट्रेवेल एजेंसी की है. पुलिस नंबर के आधार पर उसका ब्योरा खंगालने में जुटी हुई है. सदर कोतवाल सत्यनारायण मिश्र, एसएसआई ऐश खां, चौकी इंचार्ज जैनेंद्र सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. रॉबर्ट्सगंज कोतवाल के मुताबिक मृतकों के परिजनों के बारे में जानकारी की जा रही है. चालक की हालत भी गंभीर है.

सोनभद्र : सोनभद्र जिले में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर मधुपुर के पास कम्हरिया गांव में बेकाबू ट्रक ने एक कार में टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. कार चालक की हालत गंभीर है. काफी कोशिशों के बाद भी मृतकों की शिनाख्त नहीं सकी है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. हादसे के बाद चालक, ट्रक लेकर फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.


हादसे में मृत महिला पुरुष बताये जा रहे हैं पति-पत्नी

मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के सदर कोतवाली के सुकृत चौकी क्षेत्र अंतर्गत कम्हरिया गांव के पास दोपहर बाद भीषण हादसा हुआ. सोनभद्र से वाराणसी की ओर जा रही कार में, उसी लेन में विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसा ट्रक चालक की लापरवाही से हुआ. ट्रक गलत लेन में घुसकर तेज रफ्तार में अचानक कार के सामने आ गया. कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर दौड़े. किसी तरह कार सवार लोगों को बाहर निकाला गया. मगर तब तक कार सवार एक महिला और पुरुष की मौत हो चुकी थी. कार के पीछे डिग्गी में दो सूटकेस रखे मिले हैं. कार सवारों के पहनावे से अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला-पुरुष एक ही परिवार के हैं और दोनों दीपावली की छुट्टी पर कहीं जा रहे थे. पुलिस ने दोनों के शिनाख्त की कोशिश की तो उनकी शिनाख्त उनके पास मिले कागजातों से पी. ज्योति (45 वर्ष) पत्नी फुलेला कृष्ण और फुलेला कृष्ण (50 वर्ष) निवासी सिंगरौली के रूप में हुई.

इसे भी पढ़ें- उन्नाव में भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत


मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि कार किसी ट्रेवेल एजेंसी की है. पुलिस नंबर के आधार पर उसका ब्योरा खंगालने में जुटी हुई है. सदर कोतवाल सत्यनारायण मिश्र, एसएसआई ऐश खां, चौकी इंचार्ज जैनेंद्र सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. रॉबर्ट्सगंज कोतवाल के मुताबिक मृतकों के परिजनों के बारे में जानकारी की जा रही है. चालक की हालत भी गंभीर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.