सोनभद्र: जिले के घोरावल थाना इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है. दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने पत्नी की हत्या कर दी. वहीं इसकी सूचना पत्नी के मायके वाले को हुई, जिसके बाद उन्होंने घोरावल थाने में आकर तहरीर दिया. तहरीर के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी पति के निशानदेही पर पत्नी का शव बरामद कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जिले के घोरावल थाना क्षेत्र के रहने वाले लालता ने आपसी विवाद में अपनी पत्नी चंद्रावती की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को छिपा दिया. वहीं जब चंद्रावती के मायके वालों ने चंद्रावती से बात करनी चाही तो उससे बात नहीं हो पाई. इस पर मायके वालों को शक हुआ. वे लालता के घर पहुंचे और चंद्रावती के बारे में पूछा, लेकिन उसने कुछ भी बताने से मना कर दिया.
इसके बाद चंद्रावती के भाई रामबली ने घोरावल थाने पर जाकर लालता के खिलाफ तहरीर दी कि उनकी बहन की हत्या कर दी गई है और शव को भी छिपा दिया गया है. इस मामले में तत्काल घोरावल पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और 201 के तहत मुकदमा दर्ज किया और उसकी तलाश में जुट गई. वहीं तलाश के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया.
आरोपी पति ने बताया कि आपसी विवाद में पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- सोनभद्र जिला अस्पताल में लापरवाही, जमीन पर लिटाकर हो रहा मरीजों का इलाज