सोनभद्र: जनपद के सुकृत क्षेत्र के ग्राम सभा लोहरा में एक घर में शनिवार दोपहर अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. हादसे में घरेलू सामान जलकर राख हो गया जबकि 8 मवेशियों की झुलसकर मौत हो गई. इन मवेशियों में तीन गाय, 3 बछिया और दो बकरियां शामिल थीं.
जानकारी के मुताबिक सुकृत क्षेत्र के ग्राम सभा लोहरा में दया भारती झाड़ू बनाने का काम करता है. इसी से वह किसी तरह अपनी जीविका चलाता है. वहीं, शनिवार दोपहर अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण उसके घर में आग लग गई. घटना के वक्त परिवार का कोई भी व्यक्ति घर पर नहीं था. सभी लोग काम पर गए हुए थे. आग लगने के बाद लोगों ने फोन कर पीड़ित परिवार सहित पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना मिलते ही डायल 112 सहित सुकृत पुलिस चौकी की पूरी टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई.
यह भी पढ़ें- ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिजली संकट के लिए इन्हें ठहराया जिम्मेदार, ये दिया भरोसा
जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. आठ मवेशियों की भी मौत हुई है. इस हादसे में पीड़ित को काफी नुकसान हुआ है. गौरतलब है कि यह दुर्घटना पीड़ित के घर से गए जर्जर तार का कारण हुई है. पीड़ित के मुताबिक उसने पहले ही बिजली विभाग को मौखिक सूचना देकर जर्जर तार को हटाने के लिए कहा था. बिजली विभाग द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया. इसकी वजह से आज यह घटना सामने आई है. साथ ही पीड़ित परिवार ने अग्निकांड का मुआवजा दिए जाने की मांग की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप