सोनभद्र: शुक्रवार शाम को छत्तीसगढ़ से आये हाथियों के झुंड ने सोनभद्र से सटे कई गांवों में घर समेत फसलों को बर्बाद कर दिया. ग्रामीणों ने हाथियों के आतंक की सूचना वन विभाग को दी. ग्रामीणों को बचाने पहुंचे वन विभाग के एक कर्मचारी को हाथियों ने कुचल दिया. इससे कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला
- छत्तीसगढ़ से आए हाथियों ने उत्पात मचाते हुए कई लोगों को अपना शिकार बनाया.
- ऐसे में भारी संख्या में आये छत्तीसगढ़ से हाथियों के झुंड ने गांव में आतंक मचा रखा है.
- किसानों की फसलों को बर्बाद करने के बाद हाथियों का झुंड गांव में घुस गया.
- जहां पर कई घरों को ध्वस्त करते हुए कईं लोगों को घायल कर दिया.
- हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग समेत पुलिस फोर्स के सभी आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे.
- हाथियों को भगाते समय वन विभाग के एक कर्मचारी को हाथी ने कुचल दिया. इससे उसकी मौत हो गयी.
पूरी रात हाथियों ने उत्पात मचाया, जिससे मक्का की खेती समेत धान की फसल बर्वाद हो गयी है. घरों को भी भारी नुकसान पहुंचा है.
-रुक्मीना देवी, ग्रामीण