ETV Bharat / state

रामनवमी के अवसर पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा, झांकियों ने लोगों का मन मोहा - ram navmi

सोनभद्र में रामनवमी के अवसर पर शनिवार को श्री राम दरबार की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे. श्री राम जानकी मंदिर से शाम तीन बजे से देवी-देवताओं की झाकियां भी निकाली गई, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं..

रामनवमी के अवसर पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 10:32 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र : जनपद में श्रीराम दरबार अखाड़ा की तरफ से विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी रामनवमी को श्री राम दरबार की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में दर्जनों झांकियां भी शामिल रहीं और यह यात्रा शाम तीन बजे श्री राम जानकी मंदिर से वाद्य यंत्रों के साथ निकली, जो नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए श्री राम जानकी मंदिर पर समाप्त हुई.

रामनवमी के अवसर पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

रामनवमी के दिन भगवान राम की निकाली जाती है झांकी

  • श्रीराम दरबार अखाड़ा की तरफ से इस वर्ष भी शनिवार को रामनवमी पर श्री राम दरबार की भव्य शोभा यात्रा राम जानकी मंदिर से निकाली गई.
  • शोभायात्रा में भाजपा के जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा, अपना दल (एस) के राबर्ट्सगंज लोकसभा से प्रत्याशी पकौड़ीलाल कोल, सदर विधायक भूपेश चौबे, धर्मवीर तिवारी समेत हजारो की संख्या में नेता और जनता शामिल हुई.
  • शोभायात्रा में दर्जनों झांकियां भी शामिल रही.
  • श्री राम जानकी मंदिर से शाम तीन बजे से श्रीराम, लक्ष्मण और सीता, कृष्ण-राधा, शंकर-पार्वती और गणेश समेत तमाम देवी-देवताओं की झाकियां निकाली गई, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही.
  • रामनवमी के दिन लोग स्वेच्छा से अपने घरों पर ॐ अलंकृत ध्वज लगाते हैं.
  • शोभायात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे.
  • रामनवमी के अवसर पर एक तरफ युवाओ द्वारा शस्त्रों का प्रदर्शन किया गया तो वहीं, कलाकारों की तरफ से नगर के मुख्य चौराहों पर अपनी कला का प्रदर्शन किया गया.


विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी रामनवमी के दिन भगवान श्रीराम की झांकी निकाली जा रही है. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हम सभी के आराध्य देव हैं, इसलिए इस झांकी में सभी जातिवर्ग व दलों के लोग शामिल हैं. रामनवमी की परंपरा राबर्ट्सगंज में वर्षों से चली आ रही है, जिसमें जनपद के समस्त पार्टियों के नेता, आम जनता, व्यापारी उपस्थित होकर श्री राम, जो सबके आदर्श हैं, उनका आशीर्वाद ग्रहण करते हैं. आज पूरा राबर्ट्सगंज में सभी नौजवान, बुजुर्ग, आस-पास के ग्रामीण किसान सब रामनवमी के अवसर पर उपस्थित हुए हैं. एक परंपरा बनी हुई है. हर जगह खुशहालीऔर जुलूस का माहौल है .

-भूपेश चौबे, सदर विधायक

सोनभद्र : जनपद में श्रीराम दरबार अखाड़ा की तरफ से विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी रामनवमी को श्री राम दरबार की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में दर्जनों झांकियां भी शामिल रहीं और यह यात्रा शाम तीन बजे श्री राम जानकी मंदिर से वाद्य यंत्रों के साथ निकली, जो नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए श्री राम जानकी मंदिर पर समाप्त हुई.

रामनवमी के अवसर पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

रामनवमी के दिन भगवान राम की निकाली जाती है झांकी

  • श्रीराम दरबार अखाड़ा की तरफ से इस वर्ष भी शनिवार को रामनवमी पर श्री राम दरबार की भव्य शोभा यात्रा राम जानकी मंदिर से निकाली गई.
  • शोभायात्रा में भाजपा के जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा, अपना दल (एस) के राबर्ट्सगंज लोकसभा से प्रत्याशी पकौड़ीलाल कोल, सदर विधायक भूपेश चौबे, धर्मवीर तिवारी समेत हजारो की संख्या में नेता और जनता शामिल हुई.
  • शोभायात्रा में दर्जनों झांकियां भी शामिल रही.
  • श्री राम जानकी मंदिर से शाम तीन बजे से श्रीराम, लक्ष्मण और सीता, कृष्ण-राधा, शंकर-पार्वती और गणेश समेत तमाम देवी-देवताओं की झाकियां निकाली गई, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही.
  • रामनवमी के दिन लोग स्वेच्छा से अपने घरों पर ॐ अलंकृत ध्वज लगाते हैं.
  • शोभायात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे.
  • रामनवमी के अवसर पर एक तरफ युवाओ द्वारा शस्त्रों का प्रदर्शन किया गया तो वहीं, कलाकारों की तरफ से नगर के मुख्य चौराहों पर अपनी कला का प्रदर्शन किया गया.


विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी रामनवमी के दिन भगवान श्रीराम की झांकी निकाली जा रही है. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हम सभी के आराध्य देव हैं, इसलिए इस झांकी में सभी जातिवर्ग व दलों के लोग शामिल हैं. रामनवमी की परंपरा राबर्ट्सगंज में वर्षों से चली आ रही है, जिसमें जनपद के समस्त पार्टियों के नेता, आम जनता, व्यापारी उपस्थित होकर श्री राम, जो सबके आदर्श हैं, उनका आशीर्वाद ग्रहण करते हैं. आज पूरा राबर्ट्सगंज में सभी नौजवान, बुजुर्ग, आस-पास के ग्रामीण किसान सब रामनवमी के अवसर पर उपस्थित हुए हैं. एक परंपरा बनी हुई है. हर जगह खुशहालीऔर जुलूस का माहौल है .

-भूपेश चौबे, सदर विधायक

Intro:Anchor- सोनभद्र में श्रीराम दरबार अखाड़ा द्वारा विगत वर्षो की भाँति इस वर्ष भी आज रामनवमी को श्री राम दरबार की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में दर्जनों झांकियां भी शामिल रही और यह यात्रा शाम 3:00 बजे से श्री राम जानकी मंदिर से वाद्य यंत्रों के साथ निकली जो नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए श्री राम जानकी मंदिर पर विश्राम लिया ।इस दिन लोग स्वेच्छा से अपने घरों पर ॐ अलंकृत ध्वज लगाते हैं तथा हजारों की संख्या में नगर के आस-पास के ग्रामीण शोभायात्रा में शामिल रहे। इस अवसर पर कलाकारों द्वारा नगर के मुख्य चौराहों पर अपनी कला का प्रदर्शन किया गया। इस संबंध में सदर विधायक ने बताया कि विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी रामनवमी के दिन भगवान श्रीराम की झांकी निकाली जा रही है मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हम सभी के आराध्य देव हैं इसलिए इस झांकी में सभी जातिवर्ग व दलों के लोग शामिल हैं।




Body:Vo1- श्रीराम दरबार अखाड़ा द्वारा विगत वर्षो की भाँति इस वर्ष भी आज रामनवमी को श्री राम दरबार की भव्य शोभा यात्रा राम जानकी मंदिर से निकाली गई।वही शोभायात्रा में भाजपा के जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा,अपनादल एस के लोकसभा राबर्ट्सगंज प्रत्यासी पकौड़ीलाल कोल,सदर विधायक भूपेश चौबे,धर्मवीर तिवारी समेत हजारो की संख्या में नेता और जनता उपस्थित थी।साथ ही शोभायात्रा में दर्जनों झांकियां भी शामिल रही और यह यात्रा शाम 3:00 बजे से श्री राम जानकी मंदिर से श्रीराम,लक्ष्मण और सीता माता की,कृष्ण राधा,शंकर पार्वती,गणेश समेत तमाम देवी देवताओं की झाकियां निकाली गई जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही।यह शोभायात्र रामजानकी मंदिर से वाद्य यंत्रों के साथ निकली जो नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए श्री राम जानकी मंदिर पर विश्राम लिया । इस दिन लोग स्वेच्छा से अपने घरों पर ॐ अलंकृत ध्वज लगाते हैं तथा हजारों की संख्या में नगर के आस-पास के ग्रामीण शोभायात्रा में शामिल रहे। इस अवसर पर एक तरफ युवाओ द्वारा शस्त्रों का प्रदर्शन किया गया तो वही कलाकारों द्वारा नगर के मुख्य चौराहों पर अपनी कला का प्रदर्शन किया गया।


Conclusion:Vo2-श्रीराम भव्य शोभायात्रा में शामिल होने आए सदर विधायक भूपेश चौबे ने बताया कि आज पूरा रावर्टसगंज में सभी नौजवान ,बुजुर्ग आस-पास के ग्रामीण किसान सब रामनवमी के अवसर पर उपस्थित हुए है ,एक परंपरा बनी हुई है हर जगह खुशहाली ,जुलूस का माहौल है उसी रउपलक्ष्य में आज रावर्टसगंज में हजारो की संख्या में लोग एकत्रित होकर भगवान श्री राम के स्मरण में उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए एकत्रित हुए है । रामनवमी की परंपरा रावर्टसगंज में वर्षों से चली आ रही है जिसमें जनपद सोनभद्र के समस्त पार्टियों के नेता ,आम जनता ,व्यापारी उपस्थित होकर श्री राम जो सबके आदर्श हैं उनका आशीर्वाद ग्रहण करते हैं।

Byte-भूपेश चौबे(सदर विधायक)



चन्द्रकान्त मिश्रा
सोनभद्र
मो0 9450323031
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.