सोनभद्र: जिले के घोरावल कोतवाली क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई. इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. वहीं मौके पर पहुंचे एसपी सलमान ताज पाटिल ने घटनास्थल का जायजा लिया. एसपी ने बताया कि ग्राम प्रधान अपने जमीन पर ट्रैक्टर लेकर जुताई करने गए थे, इसी को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया. जिसके बाद प्रधान समेत उनके समर्थकों ने ग्रामीणों पर फायरिंग शुरू कर दी.
ग्रामीणों के विरोध पर चली गोलियां
- दरअसल प्रधान ग्रामीणों द्वारा कब्जे की जमीन पर ट्रैक्टर लेकर जुताई करने पहुंचे.
- 2 साल पहले यह जमीन प्रधान ने खरीदी थी.
- इस पर ग्रामीण विरोध पर उतर आए, ये बात ग्राम प्रधान और उनके साथियों को नागवार गुजरी.
- जिस पर प्रधान और उनके साथियों ने ग्रामीणों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
- इस गोलीबारी में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए.
- वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पाताल में भर्ती कराया है.
दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी. इसमें एक पक्ष उभ्भा गांव का प्रधान है, प्रधान अपने साथ अपने साथियों को वाहन में भरकर ले आया और खेत की जुताई करने लगा. इसपर ग्रामीणों ने विरोध किया. जिसके बाद प्रधान और उनके साथियों ने फायरिंग शुरू कर दी.
-सलमान ताज पाटिल, पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र