ETV Bharat / state

सोनभद्र में मालगाड़ी पटरी से उतरी, बड़ा हादसा होने से टला - सोनभद्र में मालगाड़ी डिरेल

सोनभद्र में दुद्धी रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के डिरेल होने से हड़कंप मच गया. इंजन समेत मालगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतर गए. मालगाड़ी की गति कम होने के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया.

मालगाड़ी डिरेल
मालगाड़ी डिरेल
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 10:17 AM IST

Updated : Dec 21, 2022, 12:38 PM IST

सोनभद्र: चोपन-गढ़वा रेल रूट पर दुद्धी रेलवे स्टेशन के पास बुधवार सुबह अपलाइन पर नमक लेकर जा रही मालगाड़ी पटरी से उतर गई. यह रेनुकूट जा रही थी. पूर्वी केबिन के पास इंजन के साथ दो वैगन बेपटरी होने से रेल मार्ग पर परिचालन ठप हो गया. संयोग रहा कि मालगाड़ी की गति धीमी थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया. मालगाड़ी के बेपटरी होने की सूचना पाकर रेनुकूट, चोपन और गढ़वा से रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेल मार्ग पर सुचारू रूप से संचालन बहाल करने की कोशिश में जुट गए.

नमक लेकर जा रही 58 वैगन की मालगाड़ी गढ़वा रोड से रेनुकूट के लिए निकली थी. सुबह 5.55 पर दुद्धी नगर स्टेशन के पूर्वी केबिन पर पहुंचने पर इंजन के साथ दो वैगन पटरी से उतर गए. चालक और गार्ड ने मालगाड़ी के डिरेल होने की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को दी. मालगाड़ी बेपटरी होने की सूचना मिलते ही अधिकारियों में अफरातफरी मच गई. मौके पर पहुंचे स्टेशन अधीक्षक एके सिन्हा ने बताया कि स्टेशन के पूर्वी होम में ट्रेन डिरेल होने से ट्रैक का संचालन बाधित हो गया है.

यह भी पढ़ें: सड़क हादसे से बचने के लिए बरतें अतिरिक्त सतर्कता, जोखिम भरे हैं दो माह

उन्होंने बताया कि झारखंड के मेराल से नमक लोडकर आ रही मालगाड़ी को ले जाकर महुअरिया स्टेशन पर खड़ा करा दिया गया है. फिलहाल, रेल मार्ग को सुचारू रूप से वैकल्पिक मार्ग से बहाल कर दिया गया है. पटरी को दुरुस्त करने में करीब पांच से छह घंटे लग सकते हैं. दुद्धी स्थित रेलवे गेट संख्या 63 पूर्ण रूप से बंद होने से दुद्धी आश्रम मार्ग पूर्ण रूप से बाधित हो गया. इससे वाहनों की लंबी कतार लग गई. दोनों तरफ के वाहनों को निकलने में जाम से भी जूझना पड़ा. सुबह 8.35 पर दूसरे इंजन से शेष वैगन को महुअरिया शिफ्ट होने तक करीब पौने तीन घंटे मार्ग बाधित रहा.

Last Updated : Dec 21, 2022, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.