सोनभद्र: जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के घुवास कॉलोनी में एक युवक की साली घर से नकदी, जेवरात, मोबाइल व अन्य कई सामान लेकर फरार हो गई. इसके बाद युवक ने कोतवाली में तहरीर दी. शिकायत के बाद पुलिस के सर्विलांस सेल की मदद से किशोरी का लोकेशन वाराणसी में मिला. इसके बाद परिजनों के साथ गई पुलिस ने किशोरी (आरोपी साली) को धर दबोचा.
जानकारी के अनुसार, घुवास कॉलोनी में किराए के मकान में निजी चिकित्सक अनिल कुमार पासवान अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं. इसी घर में चिकित्सक की पत्नी के चाचा की बेटी ममता (15) भी रहकर पढ़ाई करती थी. अनिल कुमार पासवान और उनकी पत्नी रीता देवी शनिवार की सुबह सोकर उठे तो ममता घर में नहीं थी. उसकी खोजबीन शुरू की गई, लेकिन नहीं मिली. वहीं घर की आलमारी से 80 हजार नकदी, सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल, साइकिल और अन्य सामान गायब थे.
पीड़ित युवक ने बताया कि उसकी चचेरी साली विगत चार-पांच वर्षों से उनके यहां रहकर पढ़ाई करती थी. शनिवार की सुबह ही वह सारा सामान लेकर चंपत हो गई. जानकारी मिलते ही राबर्ट्सगंज कोतवाली के जयप्रकाश शर्मा, क्राइम ब्रांच प्रभारी प्रदीप सिंह और सर्विलांस सेल प्रभारी सरोजमा सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए. घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद ममता द्वारा ले गए मोबाइल का सर्विलांस से लोकेशन वाराणसी में मिला. राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस की एक टीम पीड़ित युवक और उसकी पत्नी को साथ लेकर वाराणसी गए. वहां से किशोरी को बरामद कर लिया गया.
राबर्ट्सगंज कोतवाली के उपनिरीक्षक जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि इस घटना में पीड़ित अनिल पासवान की साली के साथ एक युवक भी शामिल है. युवक की तलाश में पुलिस की एक टीम लगाई गई है. बताया जा रहा है कि अभी पूरे सामान की बरामदगी नहीं हो सकी है. पुलिस अरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है.