सोनभद्र: मई 2019 में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला संयुक्त अस्पताल को स्वच्छता के क्षेत्र में प्रदेश स्वास्थ्य क्वालिटी एसोसिएशन ने 3 लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया, लेकिन पूरे दो माह से जिला अस्पताल बीमार पड़ा हुआ है. अस्पताल का कूड़ा अस्पताल परिसर में ही फेंका जा रहा है, जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है.
अस्पताल परिसर में फेंका जा रहा कूड़ा-
- क्वालिटी एसोसिएशन ने जिला अस्पताल के सीएमएस को मई 2019 में तीन लाख रुपये देकर सम्मानित किया था.
- दो माह से अस्पातल की स्थिति बहुत खराब हुई पड़ी है.
- अस्पताल का कूड़ा कर्मचारियों द्वारा बायो मेडिकल बेस्ट रुम की जगह अस्पताल परिसर में ही फेंका जा रहा है.
- परिसर में कूड़ा फेंकने से मरीजों तक संक्रामक रोगों के पहुंचने का खतरा है.
स्वच्छता को लेकर पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रहा है. सभी वार्डों के बाहर कूड़े निस्तारण के लिए कूड़ेदान की व्यवस्था की गई है और बाहर भी कूड़े के निस्तारण के लिए अलग-अलग बायो मेडिकल बेस्ट रूम बनाया गया है. अगर कोई लापरवाही किसी प्रकार से कर रहा है तो उसकी जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगा.
-पीबी गौतम, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला अस्पताल