ETV Bharat / state

कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत - कुड़वा गांव के पास

सोनभद्र में कोन विण्डमगंज मार्ग पर कुडवा मोड़ पर शनिवार की दोपहर में एक कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी. मरने वालों में एक ढाई वर्ष का बच्चा भी शामिल है.

etv bharat
कार ने बाइक को मारी टक्कर
author img

By

Published : Mar 19, 2022, 7:47 PM IST

सोनभद्र. जिले के कोन विण्डमगंज मार्ग पर कुडवा मोड़ पर शनिवार की दोपहर में एक कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक सवार पति पत्नी और उनके दोनों बच्चो की मौत हो गयी. ये परिवार शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था.

घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया. क्रेटा कार सोनभद्र जिले की ही बताई जा रही है. उस पर यूपीपीसीएल भी लिखा हुआ है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस के अनुसार कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवाडीह के टोला कोलडिहवा निवासी मुस्तकीम अंसारी पुत्र रेयाज अपने पत्नी और दो बच्चों के साथ विण्डमगंज की ओर बाइक से जा रहा था. तभी विण्डमगंज की ओर से आ रहे क्रेटा कार से उनकी जोरदार टक्कर हो गई.

इस दौरान बाइक सवार मुस्तकीम समेत पत्नी और बेटी की मौके पर मौत हो गयी. वहीं, ढाई वर्ष के बच्चे को गंभीर चोट आई. उसकी इलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गयी.

इसे भी पढ़ेंः भीषण हादसाः कार ने बाइक को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत और एक घायल

प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि सभी शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. दोनों गाड़ियों को भी कब्जे में लिया गया. इस प्रकार की दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है.

शादी समारोह में शामिल होने बाइक से जा रहा था पूरा परिवार

गौरतलब है कि मुस्तकीम अपने पत्नी और दोनों बच्चों के साथ शादी समारोह में शामिल होने दुद्धी क्षेत्र के निमियाडीह गांव जा रहा था. इसी दौरान कोन क्षेत्र के कुड़वा गांव के पास सामने से आ रही क्रेटा कार ने उसे टक्कर मार दी. कार में शराब की बोतलें भी मिलीं हैं. घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सोनभद्र. जिले के कोन विण्डमगंज मार्ग पर कुडवा मोड़ पर शनिवार की दोपहर में एक कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक सवार पति पत्नी और उनके दोनों बच्चो की मौत हो गयी. ये परिवार शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था.

घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया. क्रेटा कार सोनभद्र जिले की ही बताई जा रही है. उस पर यूपीपीसीएल भी लिखा हुआ है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस के अनुसार कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवाडीह के टोला कोलडिहवा निवासी मुस्तकीम अंसारी पुत्र रेयाज अपने पत्नी और दो बच्चों के साथ विण्डमगंज की ओर बाइक से जा रहा था. तभी विण्डमगंज की ओर से आ रहे क्रेटा कार से उनकी जोरदार टक्कर हो गई.

इस दौरान बाइक सवार मुस्तकीम समेत पत्नी और बेटी की मौके पर मौत हो गयी. वहीं, ढाई वर्ष के बच्चे को गंभीर चोट आई. उसकी इलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गयी.

इसे भी पढ़ेंः भीषण हादसाः कार ने बाइक को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत और एक घायल

प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि सभी शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. दोनों गाड़ियों को भी कब्जे में लिया गया. इस प्रकार की दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है.

शादी समारोह में शामिल होने बाइक से जा रहा था पूरा परिवार

गौरतलब है कि मुस्तकीम अपने पत्नी और दोनों बच्चों के साथ शादी समारोह में शामिल होने दुद्धी क्षेत्र के निमियाडीह गांव जा रहा था. इसी दौरान कोन क्षेत्र के कुड़वा गांव के पास सामने से आ रही क्रेटा कार ने उसे टक्कर मार दी. कार में शराब की बोतलें भी मिलीं हैं. घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.