ETV Bharat / state

ट्रक की टक्कर से चार फायरकर्मी घायल - four firemen injured in sonbhadra

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में दर्दनाक हादसा सामने आया है. हाथीनाला थाना क्षेत्र फायर ब्रिगेड के वाहन को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से फायर ब्रिगेड के चार कर्मचारी घायल हो गए. सभी घायलों का जिला अस्पताल में भर्ती हैं.

फायरकर्मी घायल
फायरकर्मी घायल
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 9:04 PM IST

सोनभद्र: हाथीनाला थाना क्षेत्र में रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने फायर ब्रिगेड के वाहन में टक्कर मार दी. हादसे में चार फायर ब्रिगेड कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी जिला मुख्यालय से चलकर दुद्धी तहसील क्षेत्र में जा रहे थे. घायल कर्मचारियों को दूधी सीएचसी ले जाया गया. डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए सभी घायलों को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया है.

तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर
फायर ब्रिगेड के घायल कर्मचारी ने बताया कि रविवार को दोपहर करीब तीन बजे हम लोग फायर ब्रिगेड के वाहन में रॉबर्ट्सगंज फायर ब्रिगेड मुख्यालय से चलकर हाथीनाला थाना क्षेत्र में पहुंचे थे, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने वाहन में जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में चार फायर कर्मी रमेश चंद्र, राजेंद्र कुशवाहा, महेंद्र कुमार और वाहन चालक संतोष नारायण सिंह घायल हो गए. वाहन चालक संतोष नारायण सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें: बोलेरो और मिनी ट्रक की भिड़ंत में दो की मौत

दुर्घटना के बाद फायरब्रिगेड के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे
दुर्घटना के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है. जिले के मुख्य अग्निशमन अधिकारी भी घायलों को देखने जिला अस्पताल पहुंचे. घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है, हालांकि ट्रक चालक दुर्घटना के दौरान भागने में सफल रहा.

सोनभद्र: हाथीनाला थाना क्षेत्र में रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने फायर ब्रिगेड के वाहन में टक्कर मार दी. हादसे में चार फायर ब्रिगेड कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी जिला मुख्यालय से चलकर दुद्धी तहसील क्षेत्र में जा रहे थे. घायल कर्मचारियों को दूधी सीएचसी ले जाया गया. डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए सभी घायलों को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया है.

तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर
फायर ब्रिगेड के घायल कर्मचारी ने बताया कि रविवार को दोपहर करीब तीन बजे हम लोग फायर ब्रिगेड के वाहन में रॉबर्ट्सगंज फायर ब्रिगेड मुख्यालय से चलकर हाथीनाला थाना क्षेत्र में पहुंचे थे, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने वाहन में जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में चार फायर कर्मी रमेश चंद्र, राजेंद्र कुशवाहा, महेंद्र कुमार और वाहन चालक संतोष नारायण सिंह घायल हो गए. वाहन चालक संतोष नारायण सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें: बोलेरो और मिनी ट्रक की भिड़ंत में दो की मौत

दुर्घटना के बाद फायरब्रिगेड के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे
दुर्घटना के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है. जिले के मुख्य अग्निशमन अधिकारी भी घायलों को देखने जिला अस्पताल पहुंचे. घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है, हालांकि ट्रक चालक दुर्घटना के दौरान भागने में सफल रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.