ETV Bharat / state

पूर्व विधायक सत्यनारायण जैसल का निधन, काफी समय से थे बीमार, कल होगा अंतिम संस्कार - Former BSP MLA Satyanarayan Jaisal passes away

पूर्व बसपा विधायक सत्यनारायण जैसल(Former BSP MLA Satyanarayan Jaisal) का इलाज के दौरान पीजीआई लखनऊ में निधन हो गया. पूर्व विधायक का अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा. वहीं, उससे पहले अंतिम दर्शन के लिए शव पैतृक आवास पर रखा जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 3, 2023, 11:04 PM IST

सोनभद्र: बसपा के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक सत्यनारायण जैसल का शुक्रवार को पीजीआई लखनऊ में निधन हो गया. सत्यनारायण जैसल लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन की सूचना से बसपाई शोक में डूब गए. सभी कार्यकर्ता रॉबर्ट्सगंज के चुर्क स्थित सत्यनारायण जैसल के आवास पर एकत्रित होने लगे है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने परिजनों को सांत्वना दी.

पूर्व विधायक सत्यनारायण जैसल
पूर्व विधायक सत्यनारायण जैसल

मायावती ने परिजनों को दी सांत्वना: पूर्व विधायक सत्यनारायण जैसल बसपा सुप्रीमो मायावती के बहुत ही विश्वास पात्र थे. सत्यनारायण जैसल 2007 से 2012 तक रॉबर्ट्सगंज सदर सीट से विधायक रहे थे.उन्होंने यूपी और अन्य प्रदेशों में भी बसपा के लिए कार्य किया था. वहीं, वह बसपा में कई पदों पर आसीन रहे थे. सत्यनारायण जैसल की मौत की सूचना पर मायावती ने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि ईश्वर इस दुख की घड़ी में पूरे परिवार को सहन शक्ति प्रदान करें.

सोनभद्र जिलाध्यक्ष बी. सागर
सोनभद्र जिलाध्यक्ष बी. सागर

शनिवार को होगा अंतिम संस्कार: सोनभद्र जिलाध्यक्ष बी. सागर ने शाम को बसपा जिला कार्यालय पर शोकसभा रखी. बी. सागर ने कहा कि सत्यनारायण जैसल ने आजीवन समाज हिद और उपेक्षित वर्ग और पार्टी हित में काम किया. उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक के शव को लखनऊ से उनके निवास चुर्क लाया जाएगा. शव को आम लोगों के दर्शनार्थ शनिवार सुबह 8 बजे रखा जाएगा. जहां सभी इष्ट मित्र, गणमान्य और पार्टी के लोग लोग उपस्थित होंगे. इसके बाद सुबह 10 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा. पूर्व विधायक सत्यनारायण जैसल की शोक सभा में बसपा नेता अविनाश शुक्ला, डा.रामावतार चौहान, फूल मोहम्मद, प्रेमनाथ गौतम, रामचंद्र रत्ना, जमुना कुमार, राजकुमार, महेंद्र सेन, अमन मौर्या, बलवंत रंगीला अशोक सागर आदि लोग मौजूद रहे.

सत्यनारायण जैसल की शोक सभा में मौजूद बसपा कार्यकर्ता
सत्यनारायण जैसल की शोक सभा में मौजूद बसपा कार्यकर्ता


सीमेंट फैक्ट्री में कर्मचारी से विधायक तक का सफर: जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक सत्यनारायण जैसल सीमेंट निगम के तहत संचालित चुर्क सीमेंट फैक्ट्री में मामूली कर्मचारी के तौर पर तैनात थे. नौकरी छोड़ने के बाद उन्होंने बसपा से विधानसभा चुनाव लड़ा और सफलता पाई, वह वर्ष 2007 से 2012 तक सदर विधायक के रूप में रहे. शिक्षा के क्षेत्र में उनकी अपार रुचि थी, उन्होंने चुर्क क्षेत्र में एक इंटर कॉलेज की स्थापना भी की थी. सत्यनारायण जैसल का व्यक्तित्व बहुत ही सरल था. उनके निधन से पूरे जिले में शोक की लहर है.

सोनभद्र जिलाध्यक्ष बी. सागर
सोनभद्र जिलाध्यक्ष बी. सागर

यह भी पढ़ें: सपा के पूर्व विधायक पवन पांडेय गिरफ्तार, युवक को Drug Injection लगा कर किया था ऐसा काम

यह भी पढ़ें: बलिया में बोले योगी- बेटियों पर गलत निगाह डाली तो दुर्गति तय, यमराज भी नहीं बचा पाएंगे

सोनभद्र: बसपा के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक सत्यनारायण जैसल का शुक्रवार को पीजीआई लखनऊ में निधन हो गया. सत्यनारायण जैसल लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन की सूचना से बसपाई शोक में डूब गए. सभी कार्यकर्ता रॉबर्ट्सगंज के चुर्क स्थित सत्यनारायण जैसल के आवास पर एकत्रित होने लगे है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने परिजनों को सांत्वना दी.

पूर्व विधायक सत्यनारायण जैसल
पूर्व विधायक सत्यनारायण जैसल

मायावती ने परिजनों को दी सांत्वना: पूर्व विधायक सत्यनारायण जैसल बसपा सुप्रीमो मायावती के बहुत ही विश्वास पात्र थे. सत्यनारायण जैसल 2007 से 2012 तक रॉबर्ट्सगंज सदर सीट से विधायक रहे थे.उन्होंने यूपी और अन्य प्रदेशों में भी बसपा के लिए कार्य किया था. वहीं, वह बसपा में कई पदों पर आसीन रहे थे. सत्यनारायण जैसल की मौत की सूचना पर मायावती ने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि ईश्वर इस दुख की घड़ी में पूरे परिवार को सहन शक्ति प्रदान करें.

सोनभद्र जिलाध्यक्ष बी. सागर
सोनभद्र जिलाध्यक्ष बी. सागर

शनिवार को होगा अंतिम संस्कार: सोनभद्र जिलाध्यक्ष बी. सागर ने शाम को बसपा जिला कार्यालय पर शोकसभा रखी. बी. सागर ने कहा कि सत्यनारायण जैसल ने आजीवन समाज हिद और उपेक्षित वर्ग और पार्टी हित में काम किया. उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक के शव को लखनऊ से उनके निवास चुर्क लाया जाएगा. शव को आम लोगों के दर्शनार्थ शनिवार सुबह 8 बजे रखा जाएगा. जहां सभी इष्ट मित्र, गणमान्य और पार्टी के लोग लोग उपस्थित होंगे. इसके बाद सुबह 10 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा. पूर्व विधायक सत्यनारायण जैसल की शोक सभा में बसपा नेता अविनाश शुक्ला, डा.रामावतार चौहान, फूल मोहम्मद, प्रेमनाथ गौतम, रामचंद्र रत्ना, जमुना कुमार, राजकुमार, महेंद्र सेन, अमन मौर्या, बलवंत रंगीला अशोक सागर आदि लोग मौजूद रहे.

सत्यनारायण जैसल की शोक सभा में मौजूद बसपा कार्यकर्ता
सत्यनारायण जैसल की शोक सभा में मौजूद बसपा कार्यकर्ता


सीमेंट फैक्ट्री में कर्मचारी से विधायक तक का सफर: जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक सत्यनारायण जैसल सीमेंट निगम के तहत संचालित चुर्क सीमेंट फैक्ट्री में मामूली कर्मचारी के तौर पर तैनात थे. नौकरी छोड़ने के बाद उन्होंने बसपा से विधानसभा चुनाव लड़ा और सफलता पाई, वह वर्ष 2007 से 2012 तक सदर विधायक के रूप में रहे. शिक्षा के क्षेत्र में उनकी अपार रुचि थी, उन्होंने चुर्क क्षेत्र में एक इंटर कॉलेज की स्थापना भी की थी. सत्यनारायण जैसल का व्यक्तित्व बहुत ही सरल था. उनके निधन से पूरे जिले में शोक की लहर है.

सोनभद्र जिलाध्यक्ष बी. सागर
सोनभद्र जिलाध्यक्ष बी. सागर

यह भी पढ़ें: सपा के पूर्व विधायक पवन पांडेय गिरफ्तार, युवक को Drug Injection लगा कर किया था ऐसा काम

यह भी पढ़ें: बलिया में बोले योगी- बेटियों पर गलत निगाह डाली तो दुर्गति तय, यमराज भी नहीं बचा पाएंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.