ETV Bharat / state

डीजे पर शेर की दहाड़ का धुन बजाकर हाथियों के झुंड को भगा रहा वन विभाग - सोनभद्र समाचार

सोनभद्र में इन दिनों हाथियों का कहर जारी है. ग्रामीणों को हाथियों से बचाने के लिए वन विभाग डीजे पर शेर की दहाड़ का गाना बजाकर भगाने का काम कर रहा है.

गाना बजाकर हाथियों के झुंड को भगा रहा वन विभाग.
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 3:16 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिले में इन दिनों हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है. यह झुंड दिन में जंगलों में और रात में आबादी की ओर बढ़ आते हैं. यूपी के समीपवर्ती राज्य छत्तीसगढ़ के जंगलों से निकलकर 22 हाथियों का झुंड यूपी की सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर गया है. इसलिए गांव के लोग हाथियों के आतंक से दहशत में हैं. ग्रामीणों को हाथियों से बचाने के लिए वन विभाग डीजे पर शेर की दहाड़ का गाना बजाकर भगाने का काम कर रहा है.

गाना बजाकर हाथियों के झुंड को भगा रहा वन विभाग.

वन विभाग दो शिफ्ट में डीजे लेकर गांव से जंगल तक दौड़ लगा रही है. एक शिप्ट दिन में और दूसरा शिप्ट पूरी रात में डीजे पर शेर की दहाड़ का धुन बजाकर गश्त किया जा रहा है. इस दौरान वन विभाग के रेंजर, कर्मचारियों और पुलिस की टीम साथ में गश्त कर रही है. वहीं हाथियों के हमले से बचने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण रात के समय अलाव की व्यवस्था कर हाथों में मशाल जुलूस लिए रतजगा करने को मजबूर हैं. वन विभाग रेणुकूट अंतर्गत बभनी, म्योरपुर वन रेंज क्षेत्र के डूमरहर, रम्पाकुरर और मगरमाड गांव में रातभर डीजे पर शेर की दहाड़ रह-रहकर गूंजती रही. इसका नतीजा रहा कि पास के जंगल में मौजूद बाइस हाथियों का झुंड गांव की ओर नहीं आया. गांव के लोगों ने बहुत दिनों बाद चैन की नींद ली.

हाथियों ने कुचलकर युवक को मार डाला
11 नवम्बर की रात एक युवक को हाथियों ने कुचलकर मार डाला. ग्रामीणों का कहना है कि यदि डीजे बजाने को लेकर वन विभाग पहले ही चेत गया होता तो डूमरहर निवासी राजेन्द्र गोंड़ आज जिंदा होता. रविवार की रात हाथियों के झुंड ने 25 वर्षीय राजेन्द्र गोंड़ को कुचलकर मार डाला था.

इसे भई पढ़ें: सोनभद्र: जंगली हाथियों का उत्पात, एक युवक को कुचलकर मार डाला

सोनभद्र: जिले में इन दिनों हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है. यह झुंड दिन में जंगलों में और रात में आबादी की ओर बढ़ आते हैं. यूपी के समीपवर्ती राज्य छत्तीसगढ़ के जंगलों से निकलकर 22 हाथियों का झुंड यूपी की सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर गया है. इसलिए गांव के लोग हाथियों के आतंक से दहशत में हैं. ग्रामीणों को हाथियों से बचाने के लिए वन विभाग डीजे पर शेर की दहाड़ का गाना बजाकर भगाने का काम कर रहा है.

गाना बजाकर हाथियों के झुंड को भगा रहा वन विभाग.

वन विभाग दो शिफ्ट में डीजे लेकर गांव से जंगल तक दौड़ लगा रही है. एक शिप्ट दिन में और दूसरा शिप्ट पूरी रात में डीजे पर शेर की दहाड़ का धुन बजाकर गश्त किया जा रहा है. इस दौरान वन विभाग के रेंजर, कर्मचारियों और पुलिस की टीम साथ में गश्त कर रही है. वहीं हाथियों के हमले से बचने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण रात के समय अलाव की व्यवस्था कर हाथों में मशाल जुलूस लिए रतजगा करने को मजबूर हैं. वन विभाग रेणुकूट अंतर्गत बभनी, म्योरपुर वन रेंज क्षेत्र के डूमरहर, रम्पाकुरर और मगरमाड गांव में रातभर डीजे पर शेर की दहाड़ रह-रहकर गूंजती रही. इसका नतीजा रहा कि पास के जंगल में मौजूद बाइस हाथियों का झुंड गांव की ओर नहीं आया. गांव के लोगों ने बहुत दिनों बाद चैन की नींद ली.

हाथियों ने कुचलकर युवक को मार डाला
11 नवम्बर की रात एक युवक को हाथियों ने कुचलकर मार डाला. ग्रामीणों का कहना है कि यदि डीजे बजाने को लेकर वन विभाग पहले ही चेत गया होता तो डूमरहर निवासी राजेन्द्र गोंड़ आज जिंदा होता. रविवार की रात हाथियों के झुंड ने 25 वर्षीय राजेन्द्र गोंड़ को कुचलकर मार डाला था.

इसे भई पढ़ें: सोनभद्र: जंगली हाथियों का उत्पात, एक युवक को कुचलकर मार डाला

Intro:Slug-up_son_4_Elephant orgy_vo & byte_up10041

Anchor- यूपी के जनपद सोनभद्र में इन दिनों हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है, यह झुंड दिन में जंगलों में और रात में आबादी की ओर बढ़ जाते हैं,यूपी के समिपवर्ती राज्य छत्तीसगढ़ के जंगलों से निकलकर 22 हाथियों का झुंड यूपी की सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर गया है। इसलिए कई गांव के लोग हाथियों के आतंक से दहशत में हैं। ग्रामीणों को हाथी से बचाने के लिए वन विभाग ने नई तरकीब निकाली है, वन विभाग डीजे पर शेर की दहाड़ का गाना बजाकर हाथियों को भगाने का काम कर रहा है। वन विभाग दो शिफ्ट में डीजे लेकर गांव से जंगल तक दौड़ लगा रही है, एक शिप्ट दिन में और दूसरा शिप्ट पूरी रात में डीजे पर शेर की दहाड़ का धुन बजाकर गस्त करता रहता है, इस दौरान वन विभाग के रेंजर, कर्मचारियों व पुलिस की टीम साथ मे गस्त कर रही है।

Body:V01- वन प्रभाग रेणुकूट अंतर्गत बभनी, म्योरपुर वन रेंज क्षेत्र के डूमरहर, रम्पाकुरर और मगरमाड गांव में रातभर डीजे पर शेर की दहाड़ रह-रहकर गूंजती रही। इसका नतीजा रहा कि पास के जंगल में मौजूद बाइस हाथियों का झुंड गांव की ओर नहीं आए। गांव के लोगों ने बहुत दिनों बाद चैन की नींद ली। पिछले कुछ दिनों से रात में समीपवर्ती गांवों में हाथियों का झुंड हमला बोलता रहा है। हमले में कई घरों को हाथियों के झुंड ने तबाह किया है, हाथीयों के हमले से बचने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण रात के समय अलाव की व्यवस्था कर हाथों में मशाल जुलूस लिए रतजगा करने को मजबूर हैं।
बतातें चलें कि बीते 11 नवम्बर की रात एक युवक को हाथियों ने कुचलकर मार डाला। उसी रात एक घर को जिसमें कई बच्चे मौजूद थे, हाथियों ने घंटों घेरे रखा। ग्रामीणों का कहना है कि यदि डीजे बजाने को लेकर वन विभाग पहले ही चेत गया होता तो डूमरहर निवासी राजेन्द्र गोंड़ आज जिंदा होता। रविवार की रात एक बजे डूमरहर गांव पहुंचे हाथियों के झुंड ने 25 वर्षीय राजेन्द्र गोंड़ को कुचलकर मार डाला था। उस समय राजेन्द्र जंगल के पास स्थित अपने चचेरे भाई को हाथियों के प्रति सचेत करने जा रहा था। वही ग्रामीणों का कहना है कि 22 हाथियों का झुंड गांव में घुस आया है,जिससे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गयी है,डीजे की धुन पर हाथियों को भगाने का काम वन विभाग कर रहा है।

Byte- भरत सिंह(ग्रामीण)

Conclusion:Vo2- बीते 10 नवंबर की आधी रात को हाथियों के झुंड ने एक युवक को कुचल कर मार डाला, घटना के बाद वन विभाग महकमा सक्रिय हुआ और छत्तीसगढ़ से भाग के आई जंगली हाथियों के झुंड को लगाने के लिए प्लान तैयार किया ।हाथियों को भगाने के लिए डीजे का सहारा लिया गया। डीजे पर शेर की दहाड़ का गाना बजा कर हाथियों को आबादी से दूर छत्तीसगढ़ वापस भेजने की तैयारी की गई। वन विभाग, पुलिस की संयुक्त टीम ड्यूटी कर रही थी, एक शिफ्ट सुबह से शाम तक और दूसरी शिफ्ट रात से सुबह तक डीजे को साथ लेकर गश्त करती रहती है।

Byte- शिव कुमार (वन दरोगा, म्योरपुर रेंज, सोनभद्र)


चन्द्रकान्त मिश्रा
सोनभद्र
मो0 9450323031
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.