सोनभद्र: कोरोना वायरस के मद्देनजर पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है. जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर लोग सब्जी, खाद्य सामग्री लेने नहीं जा पा रहे हैं. वहीं इसी को लेकर सोनभद्र नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले और नगर पंचायत क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों को अब राशन सामग्री या अन्य खाद्य पदार्थ के लिए दुकानों पर नहीं जाना पड़ेगा.
इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से किराना की दुकानों और फल व सब्जी विक्रेताओं को को चयनित कर लिया गया है. साथ ही इनका नाम और मोबाइल नंबर कई माध्यमों से सभी लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे लोग फोन करके जरूरी खाद्य पदार्थ व फल और सब्जी मंगा सके. इस दौरान लोगों को अपने इलाके के नामित किराना की दुकान वालों और फल व सब्जी विक्रेताओं को फोन करके सामग्री बताना होगा. उसके बाद दुकानदारों की तरफ से सभी जरूरी सामान उनके घर पर पहुंचाया जाएंगे. इसके लिए कोई अन्य शुल्क भी नहीं देना होगा.
कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके, जिसकी वजह से पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया गया है. वहीं सोनभद्र में भी प्रशासन की तरफ से अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक सहित अन्य लोग स्थितियों का जायजा ले रहे हैं. आम लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत लॉक डाउन के दौरान ना हो जिसकी वजह से जिला प्रशासन की तरफ से किराना की दुकानों और सब्जी व फल विक्रेताओं को चिन्हित किया गया है. जिन लोगों को चिन्हित किया गया है, वहीं लोग अपनी दुकान खोल पाएंगे.
इन दुकानदारों का नंबर आम जनमानस को उपलब्ध कराया जा रहा है. जिससे आम व्यक्ति अपने इलाके के सब्जी विक्रेता फल विक्रेता व किराना व्यवसायियों को फोन कर जरूरी सामग्री ऑर्डर कर सकें. आर्डर करने के बाद यह लोग घर पर सामान की डिलीवरी करेंगे और प्रशासन की तरफ से यह भी तय किया गया है कि इन दुकानदारों के द्वारा डिलीवरी का कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा.
वहीं इसके लिए कलेक्ट्रेट परिसर में एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. जहां पर किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर लोग फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे और तत्काल सक्षम अधिकारी उनके शिकायत का निवारण नहीं करेंगे. वहीं जिन दुकानदारों को चिन्हित किया गया है उन दुकानदारों की तरफ से अगर किसी भी प्रकार की लापरवाही की जाती है तो उनके खिलाफ ही कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन का कहना है कि लोगों को अब दुकान पर जा कर सामान नहीं लेना है, जिससे वहां भीड़ नही होगी. उनको फोन करके या व्हाट्सएप करके ऑर्डर करना है और जरूरी सामग्री उनके घर तक आ जाएगी.
इसे भी पढ़ें स्कूल वाहन समेत कई वाहनों का चालान
जिला प्रशासन के द्वारा नगरपालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्र में किराना के व्यवसायियों को एवं फल सब्जी विक्रेताओं को नामित कर उनके स्थान तय कर दिए गए हैं. उनके मोबाइल और व्हाट्सएप नंबर सोशल मीडिया के माध्यम से और पंपलेट बना कर दे दिए गए हैं. जिस किसी को फल सब्जी या राशन की आवश्यकता होगी वह अपने क्षेत्र के किराना स्टोर और फल सब्जी वालों को फोन करके सब्जी और राशन मंगवा सकते हैं.
इन सारी चीजों की मॉनिटरिंग और शिकायतों के निवारण के लिए एक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति से संबंधित शिकायत निवारण केंद्र की स्थापना कलेक्ट्रेट परिसर में की गई है. जिसका नंबर 7839564750 है. इस नंबर पर अगर किसी व्यक्ति को कोई असुविधा होती है तो वह मैसेज भेज सकता है. अभी तक किराने के लिए 27 दुकाने निर्धारित की जा चुकी है और फल सब्जी के लिए 76 दुकानें निहित की जा चुकी हैं.