सोनभद्र: जिले में मुखबिर से मिली सूचना पर खाद्य विभाग ने 130 बोरी भारतीय खाद और रसद विभाग का गेहूं बरामद किया है. दरअसल, अपर जिलाधिकारी को सूचना मिली थी कि किसी के घर में कालाबाजारी के लिए सरकारी राशन रखा गया है. इस पर जिला पूर्ति अधिकारी और जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को जांच के आदेश दिए गए, जिसके बाद छापेमारी की कार्रवाई की गई.
अपर जिलाधिकारी ने दिए छापेमारी के आदेश
- अपर जिलाधिकारी सोनभद्र को फोन के माध्यम से सूचना मिली थी.
- रॉबर्ट्सगंज जिला मुख्यालय के न्यू कॉलोनी के एक व्यक्ति के घर के अंदर सरकारी राशन रखा गया है.
- अपर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी और जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को छापा मारने का आदेश दिया.
- जिसके बाद तत्काल दोनों अधिकारी अपने दल-बल के साथ वहां पहुंचे और निरीक्षण किया.
- निरीक्षण के दौरान 130 गेहूं की बोरी खाद एवं रसद विभाग की लिखी पाएगी.
- अधिकारियों ने बोरियों को अपने कब्जे में लेकर सरकारी गोदाम में रखवा दिया है.
यह भी पढ़ें: गौतम बुद्ध के ननिहाल देवदह को पहचान की दरकार, अनदेखा कर रही सरकार
अपर जिलाधिकारी को सूचना मिली थी. उस आधार पर हम लोग वहां पर गए और निरीक्षण किया तो पाया कि रविंद्र नाथ पांडे के घर से 130 बोरी भारतीय खाद एवं रसद विभाग लिखी प्राप्त हुई है, जिसको कब्जे में लेकर गोदाम में रखवा दिया गया है. वहीं इसके जांच के आदेश दिए गए हैं, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
डॉ. राकेश कुमार तिवारी, जिला आपूर्ति अधिकारी