सोनभद्र : बैजू बाबा मंदिर के पास सवारियों से भरी एक बस में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. वाराणसी से विन्यानगर जा रही बस में लगभग 70 यात्री बैठे थे. सभी यात्री बाल-बाल बच गए हैं. वहीं बस में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची है, लेकिन एम्बुलेंस व फायर की गाड़ी नहीं पहुंची.
सोनभद्र : सवारियों से भरी बस में लगी आग, लाखों का सामान राख - top news
2019-05-06 14:14:29
बैजू बाबा मंदिर के पास बस में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई
2019-05-06 14:14:29
बैजू बाबा मंदिर के पास बस में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई
सोनभद्र : बैजू बाबा मंदिर के पास सवारियों से भरी एक बस में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. वाराणसी से विन्यानगर जा रही बस में लगभग 70 यात्री बैठे थे. सभी यात्री बाल-बाल बच गए हैं. वहीं बस में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची है, लेकिन एम्बुलेंस व फायर की गाड़ी नहीं पहुंची.
सोनभद्र।
- बैजू बाबा मंदिर के पास रोडबेज बस में लगी आग।
- वाराणसी से विन्यानगर जा रही थी विंध्य नगर डिपो बस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग।
-सभी यात्री बाल बाल बचे,एक
-महिला केवल देवी पत्नी राम नारायण 48 वर्ष बिच्छी राबर्टसगंज घायल।
-70 लोग बैठे थे बस में ।
-यात्रियों की लाखो की सामान जलकर खाक।
-सवारियों में दहसत का माहौल
-दूसरी बस से यात्रियों को भेजने की की जा रही है व्यकास्था ।
-मौके पर ऐम्बुलेंश व फायर की गाड़ी नही पहुची।
-स्थानीय चौकी पुलिस मौके पर पहुची है।
Conclusion: