सोनभद्र: चोपन थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी कर दी. यही नहीं युवक ने महिलाओं को भी अपमान जनक शब्द कहे. युवक की इस हरकत से महिला सामाजिक कार्यकर्ता सावित्री देवी ने चोपन थाने में शिकायत कर मामला दर्ज कराई है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मुकदमा दर्ज हो गया है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
- प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी और महिलाओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है.
- इस मामले में जनपद की एक महिला सामाजिक कार्यकर्ता ने चोपन पुलिस थाने में तहरीर दी है.
- इस मामले पर भारतीय दंड संहिता 498 (अश्लील पोस्ट) के मामले में मुकदमा भी दर्ज हो गया है.
- सामाजिक कार्यकर्ता सावित्री देवी ने मामले पर कहा है कि इस पोस्ट से कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है जिसकी वजह से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए.
चोपन थाने के अंतर्गत रहने वाला व्यक्ति अमलेश सोनकर है. इसके विरूद्ध शिकायत पाई गई है. यह सोशल मीडिया के माध्यम से महिलाओं पर नेताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इसके विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी और जेल भेजा जाएगा.
सलमान ताज पाटिल, पुलिस अधीक्षक