ETV Bharat / state

सोनभद्र: चोपन-चुनार के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन को सांसद ने दिखाई हरी झंडी - mla sanjeev gond also present

सोनभद्र जिले की सीमा से होकर जाने वाली चोपन-चुनार रेलमार्ग पर विद्युत से चलने वाली ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है. इस दौरान स्थानीय सांसद पकौड़ी लाल कोल ने विद्युत से संचालित ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.

etv bharat
चोपन-चुनार के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन शुरू
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 1:41 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जनपद के चोपन-चुनार रेलमार्ग पर विद्युत से चलने वाली ट्रेन का संचालन शूरू हो गया है. सांसद पकौड़ी लाल कोल ने हरी झंडी दिखाकर इलेक्ट्रिक ट्रेन के परिचालन शुरुआत की. इस दौरान विधायक जनप्रतिनिधि उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद की सीनियर डीसीएम सहित रेलवे के आलाधिकारी भी मौजूद रहे.

चोपन-चुनार के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन शुरू
संसद ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई
चोपन-चुनार रेलमार्ग पर शनिवार शाम को बिजली से चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस दौरान राबर्ट्सगंज की सांसद पकौड़ी लाल कोल ने हरी झंडी दिखाई. इस दौरान सदर विधायक भूपेश चौबे, घोरावल विधायक डॉ. अनिल कुमार, ओबरा विधायक संजीव गोंड, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे समेत अन्य नेता भी शामिल रहे.

ये भी पढ़ें: 'असंवैधानिक है आर्टिकल 370 हटाया जाना' प्रियंका गांधी ने दिया बयान


चोपन से चुनार तक विद्युत लाइन वाली ट्रेन का आज संचालन हुआ है. पहले इस रूट पर डीजल से ट्रेन चलती थी, लेकिन आज बिचली से चली है. अब यह बिजली से ही चलेगी.
पकौड़ी लाल कोल, सांसद, राबर्ट्सगंज

सोनभद्र: जनपद के चोपन-चुनार रेलमार्ग पर विद्युत से चलने वाली ट्रेन का संचालन शूरू हो गया है. सांसद पकौड़ी लाल कोल ने हरी झंडी दिखाकर इलेक्ट्रिक ट्रेन के परिचालन शुरुआत की. इस दौरान विधायक जनप्रतिनिधि उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद की सीनियर डीसीएम सहित रेलवे के आलाधिकारी भी मौजूद रहे.

चोपन-चुनार के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन शुरू
संसद ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई
चोपन-चुनार रेलमार्ग पर शनिवार शाम को बिजली से चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस दौरान राबर्ट्सगंज की सांसद पकौड़ी लाल कोल ने हरी झंडी दिखाई. इस दौरान सदर विधायक भूपेश चौबे, घोरावल विधायक डॉ. अनिल कुमार, ओबरा विधायक संजीव गोंड, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे समेत अन्य नेता भी शामिल रहे.

ये भी पढ़ें: 'असंवैधानिक है आर्टिकल 370 हटाया जाना' प्रियंका गांधी ने दिया बयान


चोपन से चुनार तक विद्युत लाइन वाली ट्रेन का आज संचालन हुआ है. पहले इस रूट पर डीजल से ट्रेन चलती थी, लेकिन आज बिचली से चली है. अब यह बिजली से ही चलेगी.
पकौड़ी लाल कोल, सांसद, राबर्ट्सगंज

Intro:anchor.. उत्तर मध्य रेलवे के चुनार रेलवे स्टेशन से चोपन रेलवे स्टेशन तक आज पहली बार विद्युत से चलने वाली ट्रेन का सफल संचालन किया गया जिसको रॉबर्ट्सगंज से सांसद पकौड़ी लाल कोल ने सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस दौरान विधायक जनप्रतिनिधि उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद की सीनियर डीसीएम सहित रेलवे के आला अधिकारी मौजूद रहे


Body:vo.. चुनार से चोपन के लिए शनिवार शाम को पहली विद्युत से चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया इस दौरान रावटसगंज की सांसद पकौड़ी लाल कोल ने हरी झंडी दिखाई इस दौरान सदर विधायक भूपेश चौबे ओबरा से विधायक संजीव कुमार गौड़ घोरावल से विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्य भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत चौबे इलाहाबाद रेलवे मंडल के वरिष्ठ डीसीएम संचित त्यागी हुआ रेलवे के अन्य अधिकारी मौजूद रहे


Conclusion:vo.. ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद स्थानीय सांसद पकौड़ी लाल कोल ने कहा कि चोपन से चुनार तक विद्युत लाइन वाली ट्रेन का आज संचालन हुआ है पहले इस रूट पर डीजल से ट्रेन चलती थी लेकिन आज विद्युत से चली है अब परमानेंट विद्युत से चलेगी अगला कार्यक्रम हमारा यह है कि चुनार से चोपन तक दोहरीकरण हो रहा है इसका बजट आ गया है थोड़े दिन में दोहरीकरण हो जाएगा तो जनपद सोनभद्र के जितने भी लोग हैं उनको फायदा मिलेगा यहां पर कई गाड़ियों का ठहराव होने लगेगा और नई गाड़ियां भी चलेंगी और सुविधा भी हमारे लोगों को अच्छी मिलेगी

बाइट पकौड़ी लाल कोल सांसद रॉबर्ट्सगंज

vo.. आज जो इलेक्ट्रिफिकेशन इस लाइन का हुआ है उस पर हमारी पहली जो पैसेंजर ट्रेन गुजरी है सांसद ने उस को हरी झंडी दिखाई है उसी की वजह से मैं आज यहां आया हुआ था अभी यह चुनार से चोपन जा रही है धीरे-धीरे करके जो इलेक्ट्रिफिकेशन होगा उससे ट्रेनों के बढ़ने की संभावना है भविष्य में यहां के लिए बहुत अच्छी सुविधा उपलब्ध होगी स्पीड बढ़ेगा और दोहरीकरण होगा निश्चित रूप से इससे स्पीड में भी सुधार होगा और ट्रेन समय से चलेगी

बाइट डॉक्टर संचित त्यागी सीनियर डीसीएम इलाहाबाद रेलवे मंडल
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.