सोनभद्र: जिले में 8 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार लेखपालों का प्रदर्शन जारी है. वहीं जनपद में एस्मा और धारा 144 होने के बावजूद भी लेखपाल कलेक्ट्रेट परिसर में लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. लेखपालों को जिला प्रशासन की तरफ से धरना खत्म करने की चेतावनी भी जारी की गई. इसके बावजूद भी धरना प्रदर्शन करने पर कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने आठ लेखपालों को बर्खास्त कर दिया है.
जिलाधिकारी ने आठ लेखपालों को किया बर्खास्त
- लेखपालों की मांग है कि प्रदेश सरकार उनकी आठ सूत्रीय मांगों को पूरा करे.
- कई बार सरकार की तरफ से उनकी मांगें जायज ठहराई गई.
- उसके बावजूद शासनादेश जारी नहीं किया गया.
- इसकी वजह से लेखपालों को मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है.
- 10 दिसंबर से पूरे जनपद के लेखपाल धरने पर हैं.
- ऐसे में आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और कार्य बाधित हो रहा है.
- इससे पहले भी तहसील स्तर पर तीन दिवसीय 10 से 12 दिसंबर तक धरना दिया गया था.
- लेखपालों की तरफ से 13 दिसंबर से लगातार कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया जा रहा है.
- लेखपालों ने कहा कि अगर 26 दिसंबर तक हमारी मांगें नहीं पूरी की गईं तो 27 दिसंबर को हम लोग विधानसभा का घेराव करेंगे.
- इसको देखते हुए जनपद में एस्मा लगाया गया है साथ ही धारा 144 पहले से ही लागू है.
- इसके बावजूद धरना प्रदर्शन करने पर जिलाधिकारी ने आठ लेखपालों को बर्खास्त कर दिया है.
जनपद में एस्मा लागू हैं. लेखपालों से कई बार बात की गई थी, क्योंकि इनकी मांगें शासन स्तर से थी. शासन स्तर से बातचीत के बाद मामला खत्म हो गया. फिर भी जो पदाधिकारी हैं नहीं माने और लगातार धरना दे रहे हैं. हमने नो वर्क नो पे पहले से लागू कर दिया है. जितने दिन काम नहीं करेंगे उतने दिन की सैलरी नहीं दी जाएगी. इसके अलावा 8 लेखपालों की कल सेवा समाप्त कर दी गई है.
-एस. राजलिंगम, जिलाधिकारी
इसे भी पढ़ें- झांसी: वेतन बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर प्रदेश के लेखपालों का हंगामा, प्रशासन ने दी चेतावनी