सोनभद्र: जिलाधिकारी ने झुग्गी झोपड़ी वालों का सर्वे करने करने का जिलापूर्ति अधिकारी को आदेश दिया. सर्वे के बाद झुग्गी झोपड़ी वालों को राशन मुहैया कराने के लिए भी दिशा- निर्देश दिया. वहीं जिला पूर्ति अधिकारी ने घोरावल रोड पर बांस का काम करने वाले झुग्गी झोपड़ी वालों का सर्वे कर उसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी.
इसे भी पढ़ें- मेरठ: महंगाई और मंदी की मार, सूना पड़ा सर्राफा बाजार
इसी के तहत जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को सर्वे का निर्देश दिया. इस पर जिला पूर्व अधिकारियों ने इन परिवारों का सर्वे कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंप दिया. अब देखना है कि इन लोगों को कब तक सरकारी योजनाओं का लाभ और राशन आदि चीजें मुहैया हो पाती है. इसमें सर्वे के दौरान यह पता लगा कि 17 परिवार आजमगढ़ के रहने वाले हैं और एक परिवार गाजीपुर और दो परिवार मऊ के रहने वाले हैं. वहीं इनमें से तीन लोगों के पास आधार और राशन कार्ड आदि डॉक्यूमेंट है बाकी 17 परिवारों के पास के नहीं है.
जिलाधिकारी घोरावल जा रहे थे. उस टाइम उनकी नजर झुग्गी झोपड़ियों पर पड़ी तो उन्होंने वहां उतर कर पूछताछ किया. पूछताछ में पता लगा कि लोगों को राशन नहीं मिल पाता. इसके लिए उन्होंने हमें राशन मुहैया कराने के लिए सर्वे करने का आदेश दिया. मैंने सर्वे कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी है.
-डॉ राकेश तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी