ETV Bharat / state

सोनभद्र: बेटी के एडमिशन के लिए जनता दरबार में अर्जी लगाने पहुंचा दिव्यांग बाप

सोनभद्र को अति पिछड़े जिलों में गिना जाता है. यहां के दूर-दराज गांवों में सरकारी योजनाएं हो या फिर अन्य जानकारियां समय से नहीं पहुंच पाती हैं. इसके चलते वहां के एक दिव्यांग की बेटी का एडमिशन रुक गया. इसी की शिकायत लेकर एक दिव्यांग पिता जनता दरबार पहुंचा.

सदर विधायक के साथ रामविलास
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 8:13 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: अति पिछड़े जिलों की कैटेगरी में शामिल सोनभद्र के कई गांवों में सरकारी योजनाओं की जानकारी जब तक पहुंचती है, तब तक योजना की तिथि निकल जाती है. इसी के चलते सदर विधायक के जनता दरबार में एक दिव्यांग अपनी दिव्यांग बेटी का आश्रम पद्धति विद्यालय में नामांकन करवाने की अर्जी लेकर पहुंचा. उसकी समस्या सुन विधायक ने तुरंत समाज कल्याण अधिकारी को नामांकन कराने के लिए आदेश दिया.

जनता दरबार में विधायक से मिले रामविलास

शुक्रवार को सदर विधायक के जनता दरबार राबर्ट्सगंज में अति नक्सल प्रभावित सथारी गांव से 60 किमी की यात्रा कर दिव्यांग रामविलास अपनी समस्या लेकर पहुंचे. उनका कहना था कि दिव्यांग बेटी का आश्रम पद्धति विद्यालय में कक्षा 9 में नामांकन के लिए देर हो गई है. इसलिए वह अपनी अर्जी लाए हैं.

दिव्यांग की समस्या सुन विधायक ने तुरंत समाज कल्याण अधिकारी से नामांकन कराने के लिए बात कर रामविलास को आश्वासन दिया. इस दौरान दिव्यांग रामविलास ने बताया कि नामांकन की तिथि 8 मार्च तक थी लेकिन हम लोग सुदूर जंगल में रहते हैं, जहां तक अखबार नहीं पहुंचता. इसके कारण जानकारी नहीं हुई. जब बिटिया की परीक्षा समाप्त हुई तो नामांकन कराने के लिए आश्रम पद्धति विद्यालय पहुंचा. वहां वे देर होने की बात कह रहे हैं तो विधायक जी के दरबार में आए हैं.

वहीं सदर विधायक अपने बीच रामविलास को पाकर काफी खुश दिखे. उन्होंने बताया कि राम विलास अपनी बेटी का प्रवेश आश्रम पद्धति में कराने के लिए आए हैं. इसके संबंध में अधिकारी से बात करूंगा.

सोनभद्र: अति पिछड़े जिलों की कैटेगरी में शामिल सोनभद्र के कई गांवों में सरकारी योजनाओं की जानकारी जब तक पहुंचती है, तब तक योजना की तिथि निकल जाती है. इसी के चलते सदर विधायक के जनता दरबार में एक दिव्यांग अपनी दिव्यांग बेटी का आश्रम पद्धति विद्यालय में नामांकन करवाने की अर्जी लेकर पहुंचा. उसकी समस्या सुन विधायक ने तुरंत समाज कल्याण अधिकारी को नामांकन कराने के लिए आदेश दिया.

जनता दरबार में विधायक से मिले रामविलास

शुक्रवार को सदर विधायक के जनता दरबार राबर्ट्सगंज में अति नक्सल प्रभावित सथारी गांव से 60 किमी की यात्रा कर दिव्यांग रामविलास अपनी समस्या लेकर पहुंचे. उनका कहना था कि दिव्यांग बेटी का आश्रम पद्धति विद्यालय में कक्षा 9 में नामांकन के लिए देर हो गई है. इसलिए वह अपनी अर्जी लाए हैं.

दिव्यांग की समस्या सुन विधायक ने तुरंत समाज कल्याण अधिकारी से नामांकन कराने के लिए बात कर रामविलास को आश्वासन दिया. इस दौरान दिव्यांग रामविलास ने बताया कि नामांकन की तिथि 8 मार्च तक थी लेकिन हम लोग सुदूर जंगल में रहते हैं, जहां तक अखबार नहीं पहुंचता. इसके कारण जानकारी नहीं हुई. जब बिटिया की परीक्षा समाप्त हुई तो नामांकन कराने के लिए आश्रम पद्धति विद्यालय पहुंचा. वहां वे देर होने की बात कह रहे हैं तो विधायक जी के दरबार में आए हैं.

वहीं सदर विधायक अपने बीच रामविलास को पाकर काफी खुश दिखे. उन्होंने बताया कि राम विलास अपनी बेटी का प्रवेश आश्रम पद्धति में कराने के लिए आए हैं. इसके संबंध में अधिकारी से बात करूंगा.

Intro:Anchor-जनपद सोनभद्र नक्सल प्रभावित अति पिछड़ा जिला है यही कारण है कि सुदूर गांवो में रहने वाले लोगो तक सरकारी योजनाओं की जानकारी काफी देर से पहुचती है तब तक योजना की तिथि निकल जाती है।ऐसा ही एक मामला आज सदर विधायक के जनता दरबार मे आया जहां ढाई फ़ीट के दिव्यांग ने अपनी दिव्यांग बेटी का आश्रम पद्धति विद्यालय में नामांकन के लिए देर हो जाने पर सदर विधायक के जनता दरबार मे अर्जी लगाने पहुचा।दिव्यांग की समस्या सुन विधायक ने तत्काल समाज कल्याण अधिकारी से नामांकन कराने के लिए बात कर बेटी के नामांकन कराने का आश्वाशन दिया।


Body:Vo1- आज सदर विधायक के जनता दरबार राबर्ट्सगंज मे अति नक्सल प्र्रभावित ब्लाक नगवां के सथारी गांव से 60 किलोमीटर की यात्रा कर ढाई फ़ीट के दिव्यांग रामविलास अपनी दिव्यांग बेटी का आश्रम पद्धति विद्यालय राबर्ट्सगंज में कक्षा 9 में नामांकन कराने के लिए देर हो जाने पर अर्जी लगाने पहुचे।दिव्यांग की समस्या सुन विधायक ने तत्काल समाज कल्याण अधिकारी से नामांकन कराने के लिए बात कर बेटी के नामांकन का आश्वाशन दिया।वही रामविलास विधायक के साथ मैं भी चौकीदार हु का नारा लगाते देखे गए।इस दौरान दिव्यांग रामविलास ने बताया कि नामांकन की तिथि 8 मार्च तक थी लेकिन हमलोग सुदूर जंगल मे रहते है जंहा तक अखबार नही पहुचता जिसके कारण जानकारी नही हुआ जब बिटिया की परीक्षा समाप्त हुआ तो नामांकन कराने के लिए आश्रम पद्धति विद्यालय पहुचा वहां देर होने की बात कह रहे है तो विधायक जी के दरबार मे आये है ,विधायक जी ने आश्वाशन दिया है।वही मोदी जी को लोकसभा में समर्थन करते हुए बताया कि हमलोग शहरों में पहले शौचालय देखते थे लेकिन अब हर गांव में शौचालय हो गया है हमे भी शौचालय मिला है यह मोदी जी की देन है।आगे कुछ समस्याएं है जिसे विधायक जी पूरा कर देंगे।

Byte-राम विलास(समस्या लेकर जनता दरबार मे पहुचा दिव्यांग)


Conclusion:Vo2-वही सदर विधायक अपने बीच राम विलास को पाकर काफी खुश दिखे और राम विलास के साथ मैं भी चौकीदार हु का नारा लगाते हुए बताया कि रामविलास भाई सथारी गांव के रहने वाले है क्षेत्र के लोगो के प्रति संवेदना रखते है।अपनी बेटी का प्रवेश आश्रम पद्धति में कराने के लिए आये है इनके सबंध में अधिकारी से बात जरुगा।आज राम विलास जी ने देश के चौकीदार प्रधानमंत्री और अपने आप को भी चौकीदार बताया है और सथारी कि समस्याओ को दूर करने का संकल्प लिया है हमलोग इनकी बातों से प्रभावित है।

Byte-भूपेश चौबे(सदर विधायक)


चन्द्रकान्त मिश्रा
सोनभद्र
मो0 9450323031
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.