सोनभद्र: उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर संघ के बैनर तले कलेक्ट्रेट परिसर में इंजीनियरों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान इंजीनियरों ने सरकार पर अपनी बातों से मुकरने का आरोप लगाया. डिप्लोमा इंजीनियरों का कहना है कि पिछले वर्ष सरकार ने जूनियर इंजीनियरों को 4800 पे ग्रेड समेत अन्य कई मांगों पर वार्ता के बाद सहमति हुई थी, लेकिन सालों बीत जाने के बाद भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसकी वजह से हमें मजबूरन हड़ताल पर जाना पड़ा है.
जानकारी देते हड़तालरत इंजीनियर. कलेक्ट्रेट परिसर में हड़ताल पर बैठे डिप्लोमा इंजीनियर संघ के इंजीनियरों का कहना है कि उनकी मांगों पर पिछले साल मुख्य सचिव की अध्यक्षता की समिति ने सहमति प्रदान की थी, लेकिन अभी तक इंजीनियरों की इस मुख्य मांगों को पूरा नहीं किया गया, जिसमें 4800 पे ग्रेड समेत पुरानी पेंशन, चिकित्सा सुविधा, प्रोन्नति व्यवस्था, जूनियर इंजीनियरों के लिए सुरक्षा न्यूनतम साक्षरता अर्हता इन सभी मांगों को सरकार ने नजरअंदाज किया है. अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती तो हम लोग अपनी बात मनवाने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे.
क्षेत्रीय अध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियर संघ के सुनील पांडेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ 24 घटकों का संगठन है. पिछले साल एक बहुत बड़ा आंदोलन हुआ था. इस आंदोलन के दौरान सरकार ने आश्वासन दिया था, जिसके बाद हमारा आंदोलन समाप्त हुआ था, जिसमें मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वार्ता हुई थी, जिसमें ग्रेड पे 4800 मांग पर जूनियर इंजीनियर को 4800 ग्रेड पे दिए जाने की सहमति बनी थी, लेकिन इतना लंबा समय बीत जाने के बाद सरकार द्वारा 4800 पे ग्रेड लागू नहीं किया गया. प्रोन्नत में हमारे साथ अन्याय हो रहा है. गैर तकनीकी हमारी ड्यूटी लगाई जा रही है.
इसे भी पढ़ें: सोनभद्रः दिव्यांगता के फर्जी सर्टिफिकेट पर 4 शिक्षकों को भेजा गया सेवा समाप्ति का नोटिस