सोनभद्र: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को जनपद के दो दिवसीय दौरे पर सोनभद्र (Deputy CM Keshav Prasad Maurya Sonbhadra visit) पहुंचे, जहां उन्होंने सरकार की कई योजनाओं से संबंधित कार्यों को देखा. इस दौरान गो आश्रय स्थल, हर घर नल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक द्वार, जिला अस्पताल, अमृत सरोवर सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में भ्रष्टाचार पर सरकार के जीरो टॉलरेंस की बात कही. उन्होंने कहा कि नोएडा में ट्विन टावर (twin tower noida case) सुप्रीम कोर्ट के आदेश से ढहाया गया है. जैसे टावर ढहाने की कार्रवाई हुई है वैसे ही अब भ्रष्टाचार कर टावर बनवाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी.
इसके बाद कलेक्ट्रेट में उन्होंने विकास योजनाओ की समीक्षा की. उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की. डिप्टी सीएम ने कलेक्ट्रेट नहीं अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिकारियों से ग्रामीण विकास, प्रधानमंत्री आवास योजना, वनाधिकार और जिले में पर्यटन विकास से संबंधित मुद्दों की जानकारी ली.
विंध्यांचल मंडल मिर्जापुर का प्रभार मिलने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का यह पहला दौरा है, जहां उन्होंने सरकार की योजनाओं से जुड़ी कार्यों को देखा. सबसे पहले डिप्टी सीएम ने पुसौली स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक द्वार का उद्घाटन किया. तत्पश्चात भाजपा कार्यालय पहुंचकर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसके बाद केशव मौर्य का काफिला गोवंश आश्रय स्थल पहुंचा, जहां डिप्टी सीए ने नंदी की पूजा की और गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश भी दिए. तय कार्यक्रम के अनुसार डिप्टी सीएम ने अस्पताल में पहुंच कर मरीज और तीमारदारों से हालचाल जाना. इस दौरान वहां मौजूद सीएमओ और सीएमएस से बात की. इसके बाद डिप्टी सीएम ने आश्रम पद्धति विद्यालय के बच्चों का हाल जाना.
यह भी पढ़ें: संगठन सरकार से बड़ा होता है, डिप्टी सीएम केशव मौर्य के ट्वीट की हर तरफ चर्चा
कलेक्ट्रेट में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है. नोएडा के ट्विन टावर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गिराया गया है. यह मैसेज जाना चाहिए कि भ्रष्टाचार करके बनाई गई इमारत को ढहाया जाएगा. जैसे-जैसे जांच की रिपोर्ट आएगी, वैसे-वैसे इस टावर को बनाने वाले भ्रष्ट अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी. कोई भी भ्रष्ट अधिकारी छोड़ा नहीं जाएगा, चाहे सोंनभद्र हो या नोएडा.